ETV Bharat / entertainment

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: 'काश मैं भी लड़का होती...', आयुष्मान खुराना की नई कविता सुनकर आपकी भी भर आएंगी आंखें - Kolkata Doctor Rape Murder Case

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 7:25 AM IST

Kolkata Doctor Rape Murder Case : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर एक भावुक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की है. कई सेलेब्स देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता में खड़े हुए हैं.

Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना (ANI)

हैदराबाद: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मार्मिक घटना के खिलाफ चल रहे आक्रोश के बीच बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पीड़िता पर एक नई कविता शेयर की है. एक्टर अपनी नई कविता से लोगों के दिलों को छू लिया है. 'काश मैं भी लड़का होती' शीर्षक वाली यह कविता कोलकाता में हुए क्रूर बलात्कार-हत्या मामले की प्रतिक्रिया मानी जा रही है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था

आयुष्मान उन पहले सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने कोलकाता में चल रहे रेप-मर्डर मामले में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता दिखाई. उन्होंने एक कविता सुनाई, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. एक्टर ने कविता का शीर्षक 'काश मैं भी लड़का होता' दिया है. आयुष्मान ने इस कविता को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

विक्की डोनर एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई कविता का वीडियो पोस्ट किया है और इसे टूटे हुए दिल वाले इमोजी से जोड़ा है. ये कविता समाज में लैंगिक असमानताओं को दर्शाती है. कविता में एक ऐसी दुनिया की कल्पना की गई है जहां कवि की इच्छा है कि वह पुरुषों को मिलने वाली स्वतंत्रता का अनुभव कर सके.

आयुष्मान खुराना की कविता कुछ इस प्रकार से है...

मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती.

झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती,

काश मैं भी लड़का होती.

कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ लिखाओ सशक्त बनाओ.

और जब पढ़ लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती,

काश मैं भी लड़का होती.

36 घंटे का कार्य दुश्वार हुआ, बहिष्कार हुआ, बलात्कार हुआ, पुरुष के वहशीपन से साक्षात्कार हुआ.

काश उन पुरुषों में भी थोड़े से स्त्रीपन की कोमलता होती,

काश मैं भी लड़का होती.

कहते हैं सीसीटीवी नहीं था, होता भी तो क्या होता.

एक पुरुष सुरक्षाकर्मी जो उस पर नजर रखता, उसकी नजर भी कितनी पाक होती?

काश में एक लड़का होती.

अगर मैं एक लड़का होती शायद आज मैं भी जिंदा होती.

क्या है कोलकाता रेप मर्डर केस?
9 अगस्त (शुक्रवार) को कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में 31 साल की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर मृत पाई गई. इस मामले में 10 अगस्त को एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार की जांच सीबीआई को सौंपी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मार्मिक घटना के खिलाफ चल रहे आक्रोश के बीच बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पीड़िता पर एक नई कविता शेयर की है. एक्टर अपनी नई कविता से लोगों के दिलों को छू लिया है. 'काश मैं भी लड़का होती' शीर्षक वाली यह कविता कोलकाता में हुए क्रूर बलात्कार-हत्या मामले की प्रतिक्रिया मानी जा रही है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था

आयुष्मान उन पहले सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने कोलकाता में चल रहे रेप-मर्डर मामले में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता दिखाई. उन्होंने एक कविता सुनाई, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. एक्टर ने कविता का शीर्षक 'काश मैं भी लड़का होता' दिया है. आयुष्मान ने इस कविता को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

विक्की डोनर एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई कविता का वीडियो पोस्ट किया है और इसे टूटे हुए दिल वाले इमोजी से जोड़ा है. ये कविता समाज में लैंगिक असमानताओं को दर्शाती है. कविता में एक ऐसी दुनिया की कल्पना की गई है जहां कवि की इच्छा है कि वह पुरुषों को मिलने वाली स्वतंत्रता का अनुभव कर सके.

आयुष्मान खुराना की कविता कुछ इस प्रकार से है...

मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती.

झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती,

काश मैं भी लड़का होती.

कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ लिखाओ सशक्त बनाओ.

और जब पढ़ लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती,

काश मैं भी लड़का होती.

36 घंटे का कार्य दुश्वार हुआ, बहिष्कार हुआ, बलात्कार हुआ, पुरुष के वहशीपन से साक्षात्कार हुआ.

काश उन पुरुषों में भी थोड़े से स्त्रीपन की कोमलता होती,

काश मैं भी लड़का होती.

कहते हैं सीसीटीवी नहीं था, होता भी तो क्या होता.

एक पुरुष सुरक्षाकर्मी जो उस पर नजर रखता, उसकी नजर भी कितनी पाक होती?

काश में एक लड़का होती.

अगर मैं एक लड़का होती शायद आज मैं भी जिंदा होती.

क्या है कोलकाता रेप मर्डर केस?
9 अगस्त (शुक्रवार) को कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में 31 साल की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर मृत पाई गई. इस मामले में 10 अगस्त को एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार की जांच सीबीआई को सौंपी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.