वाराणसीः मिर्जापुर वेब सीरीज में शानदार अभिनय का परिचय देने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी इन दोनों बनारस में है. मिर्जापुर-3 की रिलीज से पहले वेबसीरीज की सफलता के लिए श्वेता त्रिपाठी बुधवार धर्मनगरी काशी पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होकर वेबसीरी की सफलता की प्रार्थना की थी. वहीं, गुरुवार को बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचकर पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर आरती की. बाबा से उन्होंने आने वाली वेब सीरीज की सफलता के लिए बाबा से आशीर्वाद लिया.
इसके पहले अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी सुबह-सुबह गंगा पार रेत पर अपने ट्रेनर त्रिदेव पांडे के साथ जमकर वर्कआउट किया और पसीना बहाया. इसके साथ ही गंगा को उस पार से ऐतिहासिक शहर का दीदार किया. श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि यह नगरी अद्भुत है. हर किसी को काशी जरूर आना चाहिए. मुझे तो काशी से पुराना लगाव है. जब भी समय मिलता है काशी जरूर आते हैं.
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिर्जापुर-3 वेबसीरीज 5 जुलाई को रिलीज रही है. बता दें कि मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया था. दोनों ही सीजन में पंकज त्रिपाठी और अलीफजल के साथ श्वेता त्रिपाठी के किरदार के लोगों ने खूब पसंद किया था. श्वेता त्रिपाठ ने इस वेबसीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभा रही हैं.
बता दें कि श्वेता त्रिपाठी का जन्म त्रिपाठी का 6 जुलाई 1985 को दिल्ली में हुआ था. डीपीएस आरके पुरम, नई दिल्ली में अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की. मुंबई आने से पहले श्वेता त्रिपाठी कुछ समय के लिए अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह द्वीप समूह में भी रही थीं. श्वेता त्रिपाठी अभी तक कई वेबसरीज में काम कर चुकी हैं.