मुंबई: हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने भारत आईं इंटरनेशनल रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लोई कार्दशियन ने मुंबई के एक मंदिर में दर्शन किए. सोशल मीडिया पर उनकी इस विजिट की तस्वीरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों स्टार्स ने शहर के इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए हैं. जहां उन्होंने गरीब बच्चों को खाना भी खिलाया.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
इंस्टाग्राम पर किम और क्लाई के फैन पेज पर शेयर की गई तस्वीरों में कार्दशियन बहनें ट्रेडिशनल वियर में दिखाई दे रही हैं. किम ने रेड ड्रेस के साथ खूबसूरत दुपट्टे को पेयर किया वहीं क्लोई ने व्हाईट ड्रेस पहनी हुई है. कुछ तस्वीरों में वे मंदिर के पुजारी से बातचीत करती नजर आ रही हैं. वहीं कुछ में वे गरीब बच्चों को खाना खिलाते हुए और उनसे बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में किम एक खाने का डिब्बा पकड़े हुए हैं और एक छोटी बच्ची को खाना परोस रही हैं जो खिलखिलाकर मुस्कुरा रही है. मंदिर दर्शन के दौरान कार्दशियन बहनों के साथ पॉडकास्टर-राइटर जय शेट्टी भी थे.
40 वर्षीय किम, क्लोई कार्दशियन के साथ 12 जुलाई को भारत पहुंची थीं. दोनों बहनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी विजिट के बारे में अपडेट शेयर किया और अनंत-राधिका की शादी में होने से पहले शहर में ऑटो रिक्शा की सवारी भी की. भारत से रवाना होने के बाद किम ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, भारत मेरे दिल में है.