ETV Bharat / entertainment

किसे गाली देने की धमकी दे रही भोजपुरी अभिनेत्री उजाला यादव, 'राजा रहन सुधारी' में अभिनय से बिखेर रही जलवा - Bhojpuri News Song - BHOJPURI NEWS SONG

Khushboo Tiwari New Song: भोजपुरी गायक खुशबू तिवारी का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस उजाला यादव अपने अभिनय से जलवा बिखेर रही है. गाने में अपने पति को सुधर जाने की धमकी दे रही है नहीं तो बदले में गाली देने की बात कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी नया गाना रिलीज
भोजपुरी नया गाना रिलीज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 7:52 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रैप सिंगिंग से करोड़ों दिलों को झूमाने वाली सिंगर खुशबू तिवारी अब देसी अंदाज में भी गीत बना रही है. सुरीली आवाज में कोई भी लोकगीत आता है तो उनके फैंस व ऑडियंस गाने सुनकर झूम उठते हैं. इसी कड़ी में खुशबू तिवारी केटी की दिल खुश कर देने वाली आवाज में बहुत मधुर देसी लोकगीत 'राजा रहन सुधारी' रविवार को रिलीज हुआ है.

पति के मनचला होने से परेशानः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस लोकगीत में एक्ट्रेस उजाला यादव ने अपनी सुंदरता और मोहनी अदा के साथ जलवा बिखेर रही है. यह गाना पति-पत्नी की नोक झोंक पर आधारित सेचुएशन सॉन्ग है. इसके वीडियो में अपने पति के मनचला होने से पत्नी बहुत परेशान है. वह अपने पति को लाख लाख जतन करके समझा रही है.

पति को चेतावनी दे रही उजाला यादवः वीडियो में दिखाया गया है कि उजाला यादव अपने पति को रिझा रहीं है. कातिल अदाओं के साथ ठुमका लगा रही है. मायूस होकर अपने हसबैंड को चेतावनी देते हुए से कह रही है कि '..घुमातानी बनिके हीरो ए पिया, रउवो प जरातावे हमरो जिया, लाइन मारेला पड़ोसन पर खिड़की से निहारी, राजा रहन सुधारी नाही त देहब कटल गारी, राजा रहन सुधारी नाही त देहब बहुत गारी..'

रत्नाकर कुमार निर्माताः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गाना 'राजा रहन सुधारी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने की सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं. इस गाने को गीतकार बेबी दूबे ने लिखा है जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. गाने की कोरियोग्राफी घायल सिंह ने की है और कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं.

यह भी पढ़ेंः सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'हवा सांय सांय' ने मचाया धमाल, जमकर मिल रहे VIEWS - Hawa Saay Saay

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रैप सिंगिंग से करोड़ों दिलों को झूमाने वाली सिंगर खुशबू तिवारी अब देसी अंदाज में भी गीत बना रही है. सुरीली आवाज में कोई भी लोकगीत आता है तो उनके फैंस व ऑडियंस गाने सुनकर झूम उठते हैं. इसी कड़ी में खुशबू तिवारी केटी की दिल खुश कर देने वाली आवाज में बहुत मधुर देसी लोकगीत 'राजा रहन सुधारी' रविवार को रिलीज हुआ है.

पति के मनचला होने से परेशानः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस लोकगीत में एक्ट्रेस उजाला यादव ने अपनी सुंदरता और मोहनी अदा के साथ जलवा बिखेर रही है. यह गाना पति-पत्नी की नोक झोंक पर आधारित सेचुएशन सॉन्ग है. इसके वीडियो में अपने पति के मनचला होने से पत्नी बहुत परेशान है. वह अपने पति को लाख लाख जतन करके समझा रही है.

पति को चेतावनी दे रही उजाला यादवः वीडियो में दिखाया गया है कि उजाला यादव अपने पति को रिझा रहीं है. कातिल अदाओं के साथ ठुमका लगा रही है. मायूस होकर अपने हसबैंड को चेतावनी देते हुए से कह रही है कि '..घुमातानी बनिके हीरो ए पिया, रउवो प जरातावे हमरो जिया, लाइन मारेला पड़ोसन पर खिड़की से निहारी, राजा रहन सुधारी नाही त देहब कटल गारी, राजा रहन सुधारी नाही त देहब बहुत गारी..'

रत्नाकर कुमार निर्माताः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गाना 'राजा रहन सुधारी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने की सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं. इस गाने को गीतकार बेबी दूबे ने लिखा है जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. गाने की कोरियोग्राफी घायल सिंह ने की है और कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं.

यह भी पढ़ेंः सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'हवा सांय सांय' ने मचाया धमाल, जमकर मिल रहे VIEWS - Hawa Saay Saay

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.