- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रैप सिंगिंग से करोड़ों दिलों को झूमाने वाली सिंगर खुशबू तिवारी अब देसी अंदाज में भी गीत बना रही है. सुरीली आवाज में कोई भी लोकगीत आता है तो उनके फैंस व ऑडियंस गाने सुनकर झूम उठते हैं. इसी कड़ी में खुशबू तिवारी केटी की दिल खुश कर देने वाली आवाज में बहुत मधुर देसी लोकगीत 'राजा रहन सुधारी' रविवार को रिलीज हुआ है.
पति के मनचला होने से परेशानः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस लोकगीत में एक्ट्रेस उजाला यादव ने अपनी सुंदरता और मोहनी अदा के साथ जलवा बिखेर रही है. यह गाना पति-पत्नी की नोक झोंक पर आधारित सेचुएशन सॉन्ग है. इसके वीडियो में अपने पति के मनचला होने से पत्नी बहुत परेशान है. वह अपने पति को लाख लाख जतन करके समझा रही है.
पति को चेतावनी दे रही उजाला यादवः वीडियो में दिखाया गया है कि उजाला यादव अपने पति को रिझा रहीं है. कातिल अदाओं के साथ ठुमका लगा रही है. मायूस होकर अपने हसबैंड को चेतावनी देते हुए से कह रही है कि '..घुमातानी बनिके हीरो ए पिया, रउवो प जरातावे हमरो जिया, लाइन मारेला पड़ोसन पर खिड़की से निहारी, राजा रहन सुधारी नाही त देहब कटल गारी, राजा रहन सुधारी नाही त देहब बहुत गारी..'
रत्नाकर कुमार निर्माताः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गाना 'राजा रहन सुधारी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने की सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं. इस गाने को गीतकार बेबी दूबे ने लिखा है जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. गाने की कोरियोग्राफी घायल सिंह ने की है और कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं.