ETV Bharat / entertainment

पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ, मोबाइल हुआ अनलॉक तो हो गया खेला, 'खेल-खेल में' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज - Khel Khel Mein Trailer releases - KHEL KHEL MEIN TRAILER RELEASES

Khel Khel Mein Trailer Releases : अक्षय कुमार, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' का आज शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 2, 2024, 12:06 PM IST

मुंबई : अक्षय कुमार फिल्म 'सरफिरा' के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर हाजिर हैं. अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' मौजूदा महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में आज 2 अगस्त को फिल्म 'खेल-खेल में' का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है. मानों या ना मानो ट्रेलर शानदार है. मोबाइल की दुनिया में लोगों के कैसे चेहरे छिपे हैं, ट्रेलर ने खुलासा कर दिया है. 'खेल-खेल में' का ट्रेलर हिट होने वाला है, इसमें कोई दो राय नहीं है. 'खेल-खेल में' में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

'खेल-खेल में' का ट्रेलर कैसा है

'खेल-खेल में' ट्रेलर की शुरुआत ही दिलचस्प है. अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल कपल हैं और आपस में दोस्त थी. यह सभी मिलकर एक खेल खेलते हैं जिसमें सबके मोबाइल को अनलॉक करके पब्लिकली रखना है. किसको, किसका कॉल आ रहा है, कौन किसके बारे में क्या सोचता है, कौन किसे क्या मैसेज भेज रहा है, यह सब सामने आने के बाद रिश्ते डगमगाने लगते हैं.

'खेल-खेल में' के बारे में

बता दें, मुद्दसर अजीज ने फिल्म 'खेल-खेल में' को लिखा और डायरेक्ट किया है. राजेश बहल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अजय राय फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज कुमार खटोई ने की है. फिल्म 'खेल-खेल में' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसी के साथ इस दिन राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की एक्शन फिल्म वेदा भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :

'खेल-खेल में' का पहला गाना आज होगा रिलीज, अक्षय कुमार ने दिखाई BTS झलक, देखें सेट पर कैसे गिरे थे 'खिलाड़ी' - Akshay Kumar

WATCH: अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल खेल में' का पहला गाना 'हौली होली' रिलीज, यहां देखें - Khel Khel Mein First Song

8 महीने 5 फिल्में, अक्षय कुमार 2024 के अंत तक बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से करेंगे राज - Akshay Kumar Line Up


मुंबई : अक्षय कुमार फिल्म 'सरफिरा' के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर हाजिर हैं. अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' मौजूदा महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में आज 2 अगस्त को फिल्म 'खेल-खेल में' का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है. मानों या ना मानो ट्रेलर शानदार है. मोबाइल की दुनिया में लोगों के कैसे चेहरे छिपे हैं, ट्रेलर ने खुलासा कर दिया है. 'खेल-खेल में' का ट्रेलर हिट होने वाला है, इसमें कोई दो राय नहीं है. 'खेल-खेल में' में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

'खेल-खेल में' का ट्रेलर कैसा है

'खेल-खेल में' ट्रेलर की शुरुआत ही दिलचस्प है. अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल कपल हैं और आपस में दोस्त थी. यह सभी मिलकर एक खेल खेलते हैं जिसमें सबके मोबाइल को अनलॉक करके पब्लिकली रखना है. किसको, किसका कॉल आ रहा है, कौन किसके बारे में क्या सोचता है, कौन किसे क्या मैसेज भेज रहा है, यह सब सामने आने के बाद रिश्ते डगमगाने लगते हैं.

'खेल-खेल में' के बारे में

बता दें, मुद्दसर अजीज ने फिल्म 'खेल-खेल में' को लिखा और डायरेक्ट किया है. राजेश बहल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अजय राय फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज कुमार खटोई ने की है. फिल्म 'खेल-खेल में' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसी के साथ इस दिन राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की एक्शन फिल्म वेदा भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :

'खेल-खेल में' का पहला गाना आज होगा रिलीज, अक्षय कुमार ने दिखाई BTS झलक, देखें सेट पर कैसे गिरे थे 'खिलाड़ी' - Akshay Kumar

WATCH: अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल खेल में' का पहला गाना 'हौली होली' रिलीज, यहां देखें - Khel Khel Mein First Song

8 महीने 5 फिल्में, अक्षय कुमार 2024 के अंत तक बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से करेंगे राज - Akshay Kumar Line Up


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.