ETV Bharat / entertainment

WATCH: बेटे के बर्थडे पर मस्त मग्न होकर नाचे KGF स्टार यश, पार्टी से आए वीडियो पर 'रॉकी भाई' के फैंस शॉक्ड - KGF STAR YASH DANCE VIRAL

केजीएफ स्टार यश ने अपने बेटे यथर्व के बर्थडे पर धांसू डांस मूव्स दिखाए. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

KGF Star Yash
'केजीएफ' स्टार यश (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 12:53 PM IST

मुंबई: केजीएफ फ्रेंचाइजी से दुनियाभर में तलहका मचाने वाले सुपरस्टार यश का हाल ही में एक डांस वीडियो वायरल हुआ जो उनके बेटे यथर्व के बर्थडे का है. बेटे के बर्थडे पर यश ने अपनी बेटी आयरा के साथ डांस फ्लोर पर एनर्जी भर दी. उनकी वाइफ राधिका पंडित ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें यश को डांस करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लाइम लाइट कोई और ही चुरा कर ले गया.

यश के वीडियो में किसने चुराई लाइमलाइट

राधिका ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें म्यूजिक शुरु होते ही यश ने अपने धांसू डांस से स्टेज पर आग लगा दी. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जिसके चर्चे शुरु हुए वह कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी ही थी. जी हां यश के डांस के बीच आयरा ने डांस शुरु किया और यश के साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने उनकी बेटी आयरा के लिए तालियां बजाईं. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग आयरा के डांस की तारीफ कर रहे हैं. राधिका ने ने डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डेडी- ऐसे नाचो जैसे कोई तुम्हें ना देख रहा हो'. आयरा- ऐसे नाचो कि तुम्हारे डेडी को ना देखे'.

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने रिएक्ट करना शुरु कर दिया. एक ने लिखा, 'आयरा की वो लास्ट स्टेप कमाल की है'. एक ने लिखा-आयरा हम सबको रिप्रजेंट कर रही है. एक ने कमेंट किया- ये मेरा फेवरेट फादर डॉटर हैं. एक ने लिखा- इंटरनेट पर सबसे क्यूटच वीडियो है ये. एक ने कमेंट किया- 'रॉकिंग स्टार रॉकिंग विद कूल स्टेप्स'.

इस क्लिप में सुपरस्टार यश का लुक अलग दिखा वे काफी स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं. उन्हें शॉर्ट हेयर, ग्रे जींस और ग्राफिक टी-शर्ट पहनी थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक है जिसे गीतू मोहनदास निर्देशित कर रहे हैं. इसे केवीएन प्रोडक्शन और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: केजीएफ फ्रेंचाइजी से दुनियाभर में तलहका मचाने वाले सुपरस्टार यश का हाल ही में एक डांस वीडियो वायरल हुआ जो उनके बेटे यथर्व के बर्थडे का है. बेटे के बर्थडे पर यश ने अपनी बेटी आयरा के साथ डांस फ्लोर पर एनर्जी भर दी. उनकी वाइफ राधिका पंडित ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें यश को डांस करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लाइम लाइट कोई और ही चुरा कर ले गया.

यश के वीडियो में किसने चुराई लाइमलाइट

राधिका ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें म्यूजिक शुरु होते ही यश ने अपने धांसू डांस से स्टेज पर आग लगा दी. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जिसके चर्चे शुरु हुए वह कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी ही थी. जी हां यश के डांस के बीच आयरा ने डांस शुरु किया और यश के साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने उनकी बेटी आयरा के लिए तालियां बजाईं. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग आयरा के डांस की तारीफ कर रहे हैं. राधिका ने ने डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डेडी- ऐसे नाचो जैसे कोई तुम्हें ना देख रहा हो'. आयरा- ऐसे नाचो कि तुम्हारे डेडी को ना देखे'.

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने रिएक्ट करना शुरु कर दिया. एक ने लिखा, 'आयरा की वो लास्ट स्टेप कमाल की है'. एक ने लिखा-आयरा हम सबको रिप्रजेंट कर रही है. एक ने कमेंट किया- ये मेरा फेवरेट फादर डॉटर हैं. एक ने लिखा- इंटरनेट पर सबसे क्यूटच वीडियो है ये. एक ने कमेंट किया- 'रॉकिंग स्टार रॉकिंग विद कूल स्टेप्स'.

इस क्लिप में सुपरस्टार यश का लुक अलग दिखा वे काफी स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं. उन्हें शॉर्ट हेयर, ग्रे जींस और ग्राफिक टी-शर्ट पहनी थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक है जिसे गीतू मोहनदास निर्देशित कर रहे हैं. इसे केवीएन प्रोडक्शन और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 4, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.