मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज 1 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और कैटरीना कैफ समेत कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विशेज दी हैं. इस विशेष मौके पर अनुष्का को उनके हसबैंड विराट कोहली ने भी स्पेशल अंदाज में विश किया है.
इन सितारों ने अनुष्का को भेजीं विशेज
करीना कपूर ने अनुष्का की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो खूबसूरत'. वहीं कैटरीना कैफ ने उन्हें विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अनुष्का, तुम हमेशा ऐसे ही चमकती रहो'. रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, बहुत खूबसूरत!! आप जानती हो कि आप मुझे कई तरीके से इंस्पायर करती हो. हमेशा चमकते रहो और खुशियां फैलाते रहो'. अथिया शेट्टी ने अनुष्का के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं जिसमें उन्होंने लिखा, 'आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं हमेशा प्यार और खुशियां'.
हसबैंड विराट ने किया स्पेशल अंदाज में विश
अनुष्का शर्मा को उनके हसबैंड विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर स्पेशल तरीके से विश किया. उन्होंने अनुष्का के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा,'अगर मैं तुम्हें नहीं पाता तो मैं पूरी तरह से खो जाता, जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान. तुम हमारी दुनिया की रोशनी हो, हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं. विराट और अनुष्का 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी के बंधन में बंधे. 11 जनवरी, 2021 को इस उनकी पहली बेटी वामिका इस दुनिया में आई. वहीं हाल ही में उन्होंने दूसरे बेटे अकाय को जन्म दिया.