ETV Bharat / entertainment

सिर्फ इतनी थी कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म की फीस, आज खेल रहे करोड़ों में - Kartik Aaryan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 3:46 PM IST

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के दौरान के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें शुरूआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा साथ ही उन्होंने अपनी पहली फीस का खुलासा भी किया.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (IANS)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कार्तिक ने इस फिल्म का सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग इवेंट्स में प्रमोशन किया है. साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की है. उन्होंने इस रोल के लिए लगभग 18 किलो वजन कम किया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए सबसे खास भी है. लेकिन सफलता के इस शिखर तक पहुंचना कार्तिक के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने भी संघर्षों भरे दिन देखे हैं जिसके बाद ही उन्होंने इतने अचीवमेंट हासिल किए हैं. अब हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दिनों के बारे में बात की.

ये थी कार्तिक की पहली फिल्म की फीस

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पहले विज्ञापन और पहली फिल्म के बारे में खुलासा किया. उन्होंने 2011 में 'प्यार का पंचनामा' से डेब्यू किया था. उन्होंने बताया कि, 'प्यार का पंचनामा के लिए मेरी फीस 1 करोड़ रुपये नहीं थी. मुझे इसके लिए 70,000 रुपये मिले थे टीडीएस काटकर था. उन्होंने आगे बताया, 'उन दिनों, मैं टीडीएस को लेकर बहुत टेंशन में रहता था. टैक्स पहले ही मेरी सैलरी से कट जाता था, मैंने टैक्स के बाद 'प्यार का पंचनामा' के लिए 63,000 रुपये कमाए थे. उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि मैंने अपने पहले विज्ञापन के लिए 1,500 रुपये और पहली फिल्म के लिए 70,000 रुपये कमाए थे, करोड़ों की बात तो अब हो रही है'.

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और कार्तिक इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कार्तिक ने इस फिल्म का सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग इवेंट्स में प्रमोशन किया है. साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की है. उन्होंने इस रोल के लिए लगभग 18 किलो वजन कम किया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए सबसे खास भी है. लेकिन सफलता के इस शिखर तक पहुंचना कार्तिक के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने भी संघर्षों भरे दिन देखे हैं जिसके बाद ही उन्होंने इतने अचीवमेंट हासिल किए हैं. अब हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दिनों के बारे में बात की.

ये थी कार्तिक की पहली फिल्म की फीस

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पहले विज्ञापन और पहली फिल्म के बारे में खुलासा किया. उन्होंने 2011 में 'प्यार का पंचनामा' से डेब्यू किया था. उन्होंने बताया कि, 'प्यार का पंचनामा के लिए मेरी फीस 1 करोड़ रुपये नहीं थी. मुझे इसके लिए 70,000 रुपये मिले थे टीडीएस काटकर था. उन्होंने आगे बताया, 'उन दिनों, मैं टीडीएस को लेकर बहुत टेंशन में रहता था. टैक्स पहले ही मेरी सैलरी से कट जाता था, मैंने टैक्स के बाद 'प्यार का पंचनामा' के लिए 63,000 रुपये कमाए थे. उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि मैंने अपने पहले विज्ञापन के लिए 1,500 रुपये और पहली फिल्म के लिए 70,000 रुपये कमाए थे, करोड़ों की बात तो अब हो रही है'.

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और कार्तिक इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.