ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे कार्तिक आर्यन, सेट से दिखाई शूट की खास झलक - Kartik Aaryan - KARTIK AARYAN

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3': चंदू चैंपियन की शूटिंग पूरी करने के बाद कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' पर काम कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने सेट से नई झलक साझा की है. देखें तस्वीरें...

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3'
कार्तिक आर्यन (@kartikaaryan Instagram)
author img

By ANI

Published : May 8, 2024, 6:54 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, जो अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की तैयारी कर रहे हैं, ने मंगलवार को सेट से एक नई झलक साझा की. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कार्तिक ने फैंस के लिए एक नई तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने शूट 1 से शूट 2 तक की झलक दिखाई है.

बीते मंगलवार देर रात कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'भूल भुलैया 3' के सेट से कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने सनग्लासेस पहने हुए एक कूल इमोजी की मदद से अपना चेहरा छिपा लिया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'शूट 1. भूल भुलैया 3.

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' शूट 1 (@kartikaaryan Instagram)

वहीं आज, 8 मई को भोर में उन्होंने दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट पोस्ट साझा की, जिसमें वे कॉफी की झलक के साथ अपनी झलक दिखाई है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'शूट 2, 3.29 एएम. कॉफी भी खत्म.'

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3
'भूल भुलैया 3' शूट 2 (@kartikaaryan Instagram)
Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' शूट 2 (@kartikaaryan Instagram)

आखिरी पोस्ट शूटिंग के बाद की है. घर वापस लौटते समय कार्तिक ने कार से अपना एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, '18 घंटे की शूटिंग खत्म हुई'. अनीस बज्मी की निर्देशित हिट फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह दिवाली 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे कार्तिक आर्यन (@kartikaaryan Instagram)

2007 की मनोवैज्ञानिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' में विद्या बालन ने मंजुलिका की भूमिका निभाई थी. बज्मी ने दूसरे भाग का भी निर्देशन किया. पहला भाग प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित था और इसमें विद्या के साथ अक्षय कुमार थे. दूसरे भाग में कार्तिक ने तब्बू और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया.

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे कार्तिक आर्यन (@kartikaaryan Instagram)

इसके अलावा कार्तिक 'चंदू चैंपियन' लेकर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कबीर खान की निर्देशित, 'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी और उसकी कभी हार न मानने की भावना पर आधारित है. कार्तिक चंदू का किरदार निभाएंगे. 'चंदू चैंपियन' निर्देशक कबीर खान के साथ कार्तिक का पहला सहयोग है. इसके अलावा कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म 'आशिकी 3' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

WATCH: मेट्रो का सफर करते स्पॉट हुए 'भूल भूलैया' के 'रूह बाबा', फैंस संग सेल्फी लेते दिखे कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan in metro

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, जो अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की तैयारी कर रहे हैं, ने मंगलवार को सेट से एक नई झलक साझा की. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कार्तिक ने फैंस के लिए एक नई तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने शूट 1 से शूट 2 तक की झलक दिखाई है.

बीते मंगलवार देर रात कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'भूल भुलैया 3' के सेट से कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने सनग्लासेस पहने हुए एक कूल इमोजी की मदद से अपना चेहरा छिपा लिया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'शूट 1. भूल भुलैया 3.

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' शूट 1 (@kartikaaryan Instagram)

वहीं आज, 8 मई को भोर में उन्होंने दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट पोस्ट साझा की, जिसमें वे कॉफी की झलक के साथ अपनी झलक दिखाई है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'शूट 2, 3.29 एएम. कॉफी भी खत्म.'

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3
'भूल भुलैया 3' शूट 2 (@kartikaaryan Instagram)
Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' शूट 2 (@kartikaaryan Instagram)

आखिरी पोस्ट शूटिंग के बाद की है. घर वापस लौटते समय कार्तिक ने कार से अपना एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, '18 घंटे की शूटिंग खत्म हुई'. अनीस बज्मी की निर्देशित हिट फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह दिवाली 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे कार्तिक आर्यन (@kartikaaryan Instagram)

2007 की मनोवैज्ञानिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' में विद्या बालन ने मंजुलिका की भूमिका निभाई थी. बज्मी ने दूसरे भाग का भी निर्देशन किया. पहला भाग प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित था और इसमें विद्या के साथ अक्षय कुमार थे. दूसरे भाग में कार्तिक ने तब्बू और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया.

Kartik Aaryan 'Bhool Bhulaiyaa 3':
'भूल भुलैया 3' की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे कार्तिक आर्यन (@kartikaaryan Instagram)

इसके अलावा कार्तिक 'चंदू चैंपियन' लेकर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कबीर खान की निर्देशित, 'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी और उसकी कभी हार न मानने की भावना पर आधारित है. कार्तिक चंदू का किरदार निभाएंगे. 'चंदू चैंपियन' निर्देशक कबीर खान के साथ कार्तिक का पहला सहयोग है. इसके अलावा कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म 'आशिकी 3' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

WATCH: मेट्रो का सफर करते स्पॉट हुए 'भूल भूलैया' के 'रूह बाबा', फैंस संग सेल्फी लेते दिखे कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan in metro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.