मुंबई : कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड में सबसे ज्यादा छा हुए हैं. कार्तिक की अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन हैं, जो अगले महीने रिलीज होने जा रही है. वहीं, कार्तिक आर्यन अपनी एक और अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 में भी बिजी हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया में कार्तिक आर्यन को पहली बार एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ देखा जाएगा. भूल भुलैया 3 साल के अंत में रिलीज होगी. इस बीच खबर आई है कि कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी और फिल्म में दिखेंगे, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे. कार्तिक-तृप्ति की इस नई रोमांटिक लव-स्टोरी फिल्म का आशिकी 3 से कोई लेना देना नहीं हैं.
कार्तिक-तृप्ति की नई फिल्म
कार्तिक-तृप्ति की नई फिल्म टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार बना रहे हैं और अनुराग बसु इसे साल 2025 से पहले खत्म करना चाहते हैं. क्योंकि साल 2025 के लिए विशाल भारद्वाज फिल्म हुसैन उस्तारा पर काम शुरू करेंगे, जिसमें कार्तिक आर्यन होंगे. वहीं, बात करें कार्तिक-तृप्ति की साथ में दूसरी फिल्म की तो यह साल 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
कार्तिक-तृप्ति की नई फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. वहीं, टी-सीरीज इस फिल्म के म्यूजिक और गानों पर पहले से ही तैयारी कर रही है. वहीं, कार्तिक-तृप्ति की इस लव-स्टोरी फिल्म को खत्म करने के बाद अनुराग बसु लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक पर काम करेंगे. बता दें, कार्तिक-तृप्ति की साथ में पहली फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 पर रिलीज होने जा रही है, जिसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, कार्तिक आर्यन की स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है.