हैदराबाद : कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म आशिकी 3 को लेकर नया अपडेट आया है. बीते साल 2023 के अंत में इस फिल्म में तारा सुतारिया को साइड कर तृप्ति डिमरी की एंट्री हुई थी. तृप्ति डिमरी को रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल से खूब फेम मिला है. तृप्ति की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें फिल्म आशिकी 3 के लिए चुना गया है. अब आशिकी 3 को लेकर नया अपडेट यह है कि फिल्म का नाम बदलकर इसे अब दूसरे नाम से बनाया जा रहा है.
अब क्या होगा फिल्म का नया नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिकी 3 अब तू है आशिकी के नाम से जानी जाएगी. हालांकि मेकर्स ने अभी इस नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल चुकी है. गौरतलब है कि टी-सीरीज के मालिक और फिल्म आशिकी 3 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने तृप्ति को फिल्म आशिकी 3 के लिए साइन कर लिया है. फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म एनिमल की ह्यूज सक्सेस के बाद से तृप्ति डिमरी खूब चर्चित हो रही हैं और फैंस को उनका काम पसंद आ रहा है. तृप्ति को अब भाभी 2 के नाम से जाना जाता है.
कब शुरू होगी शूटिंग ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक और तृप्ति के रोमांस वाली फिल्म आशिकी 3 की शूटिंग नए साल 2024 की पहली तिमाही में होने जा रही है. गौरतलब है कि हिट फिल्म भूल भुलैया के बाद यह कार्तिक की दूसरी फ्रेचाइंजी फिल्म है. बता दें फिल्म आशिकी 3 से पहले कार्तिक आर्यन अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर भी चर्चा में हैं, जो जून 2024 में रिलीज होगी. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें : 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के लीड रोल पर आदित्य ने कही ये बात, कॉफी विद करण में बोले- वो फिल्म के लिए... |