मुंबई: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर ने ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मशहूर सेलिब्रिटी पीडियाट्रिक नर्स ललिता डिसिल्वा ने तैमूर करीना और सैफ के दोनों बच्चों तैमूर और जेह का बहुत ख्याल रखा. वह हमेशा बच्चों के साथ रहती थीं. हाल ही में ललिता ने एक इंटरव्यू में करीना और सैफ की तारीफ की और कहा कि कपल अपने स्टाफ के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.
एक इंटरव्यू में ललिता से पूछा गया कि सेलिब्रिटी कपल की लाइफ रीयल में कैसी होती है? उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ नॉर्मल होती है. उनके ऐसा नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग खाना बनता है. सभी एक ही तरह का खाना और एक ही क्वालिटी का खाना खाएंगे. उन्होंने बताया, 'कई बार हम सभी ने एक साथ खाना खाया है.'
ललिता ने सैफ अली की एक खासियत के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने बताया, 'सैफ सर को खाना बनाना पसंद है. वह बहुत अच्छा खाना बनाते हैं. मैं नॉनवेज नहीं खाती, लेकिन वह बहुत अच्छा रेड मीट बनाते हैं. वह बहुत बढ़िया स्पेगेटी, पास्ता, इटैलियन खाना भी बनाते हैं.'
ऐसी अफवाहें थीं कि कपल ने नैनी को करीब 2.5 लाख रुपये सैलरी देते थे. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, '2.5 लाख रुपये? काश. आपकी बातें सच हो जाएं. फिलहाल ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.' जब ये अफवाहे उड़ी थी, तब करीना कपूर से भी सवाल किया गया था कि क्या वे वाकई बच्चों की देखभाल के लिए इतना पे करती है? उन्होंने इसे मजाक बताया और कि इन अफवाहों को गंभीरता से ना लें.