ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर खान की सलमान खान की 'सिकंदर' में एंट्री, 'भाईजान' के सामने ये रोल करेंगी 'बेबो'! - Kareena kapoor khan in Salman khan Sikandar - KAREENA KAPOOR KHAN IN SALMAN KHAN SIKANDAR

Kareena kapoor khan in Salman khan Sikandar : सलमान खान की ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही फिल्म सिकंदर में करीना कपूर खान की एंट्री हो गई है. जानिए फिल्म सिकंदर में क्या रोल करेंगी करीना कपूर खान?

Kareena kapoor khan
करीना कपूर खान (IMAGE_ IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 4:34 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम करना चाहेंगे. बीते साल 2023 में सलमान कमाई के मामले में फिसड्डी रहे. अब 'सिकंदर' के हाथ सलमान खान का मुकद्दर है. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी और फिल्म में अभी तक सलमान खान और साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम फाइनल हुआ है. अब फिल्म में करीना कपूर खान की एंट्री मानी जा रही है. सलमान खान और करीना कपूर खान की जोड़ी 'क्योंकि' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों में कमाल कर चुकी है.

सिकंदर में हुई करीना कपूर की एंट्री?

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की सिकंदर में करीना कपूर खान एंट्री लेने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म सिकंदर में करीना कपूर सुपरस्टार सलमान खान के अपोजिट होंगी. वहीं, फिल्म में रश्मिका मंदाना की ऑफिशियल एंट्री पहले ही हो चुकी है, लेकिन अभी उनका रोल क्या होगा इस पर कुछ नहीं बताया गया है. अब करीना और रश्मिका फिल्म सिकंदर में क्या भूमिका अदा करेंगी, यह जानना फैंस के लिए एक्साइटेड हो गया है.

करीना ने छोड़ी थी केजीएफ स्टार की फिल्म

बता दें, हाल ही में करीना कपूर खान ने केजीएफ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक से डेट इश्यू की वजह से किनारा किया है और अब करीना की जगह शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा से बात चल रही है. फिल्म टॉक्सिक में करीना को यश की बहन का रोल ऑफर हुआ था. बता दें, करीना कपूर खान को पिछली बार फिल्म क्रू में देखा गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' की शूटिंग से पहले सलमान खान का धांसू लुक वायरल, 'भाईजान' के फैंस के चेहरे खिले - Salman Khan


'सिकंदर' में सलमान खान खुद करेंगे एक्शन सीन, 'भाईजान' ने बदला अपना रूटीन, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग - Salman Khan


सलमान खान की 'सिकंदर' में 'कटप्पा' की एंट्री, विलेन बनकर 'भाईजान' से लेंगे टक्कर - Kattappa In Sikandar


हैदराबाद : सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम करना चाहेंगे. बीते साल 2023 में सलमान कमाई के मामले में फिसड्डी रहे. अब 'सिकंदर' के हाथ सलमान खान का मुकद्दर है. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी और फिल्म में अभी तक सलमान खान और साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम फाइनल हुआ है. अब फिल्म में करीना कपूर खान की एंट्री मानी जा रही है. सलमान खान और करीना कपूर खान की जोड़ी 'क्योंकि' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों में कमाल कर चुकी है.

सिकंदर में हुई करीना कपूर की एंट्री?

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की सिकंदर में करीना कपूर खान एंट्री लेने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म सिकंदर में करीना कपूर सुपरस्टार सलमान खान के अपोजिट होंगी. वहीं, फिल्म में रश्मिका मंदाना की ऑफिशियल एंट्री पहले ही हो चुकी है, लेकिन अभी उनका रोल क्या होगा इस पर कुछ नहीं बताया गया है. अब करीना और रश्मिका फिल्म सिकंदर में क्या भूमिका अदा करेंगी, यह जानना फैंस के लिए एक्साइटेड हो गया है.

करीना ने छोड़ी थी केजीएफ स्टार की फिल्म

बता दें, हाल ही में करीना कपूर खान ने केजीएफ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक से डेट इश्यू की वजह से किनारा किया है और अब करीना की जगह शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा से बात चल रही है. फिल्म टॉक्सिक में करीना को यश की बहन का रोल ऑफर हुआ था. बता दें, करीना कपूर खान को पिछली बार फिल्म क्रू में देखा गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' की शूटिंग से पहले सलमान खान का धांसू लुक वायरल, 'भाईजान' के फैंस के चेहरे खिले - Salman Khan


'सिकंदर' में सलमान खान खुद करेंगे एक्शन सीन, 'भाईजान' ने बदला अपना रूटीन, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग - Salman Khan


सलमान खान की 'सिकंदर' में 'कटप्पा' की एंट्री, विलेन बनकर 'भाईजान' से लेंगे टक्कर - Kattappa In Sikandar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.