ETV Bharat / entertainment

क्या आपने देखा सैफ अली खान का 'नवाबी' फादर्स डे सेलिब्रेशन, करीना ने शेयर की झलक - Fathers Day 2024 - FATHERS DAY 2024

Saif Ali Khan Fathers Day Celebration: करीना कपूर खान ने आज फादर्स डे के खास मौके पर अपने पति सैफ अली खान और अपने बेटों तैमूर और जेह की यूके की छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं.

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan
करीना कपूर-सैफ अली खान (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 7:31 PM IST

मुंबई: आज, 16 जून को बॉलीवुड से लेकर साउथ सेलेब्रिटीज फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई सेलेब्रिटीज ने अपने पिता को सोशल मीडिया पर विश किया वहीं कई सेलेब्रिटीज खुद भी पिता हैं तो अपने बच्चों के साथ उन्होंने खास पोस्ट शेयर की. राम चरण से लेकर वरुण धवन तक, नयनतारा से लेकर अनन्या पांडे तक लगभग सभी सेलेब्रिटीज ने खास अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट किया. अब हाल ही में करीना कपूर खान ने सैफ अली खान और अपने बच्चों तैमूर और जेह की फादर्स डे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की.

Saif ali khan
सैफ ने बच्चों संग मनाया फादर्स डे (instagram)
Kareena saif
करीना-सैफ ने बच्चों संग मनाया फादर्स डे (INSTAGRAM)
Kareena Kapoor shares this selfie
करीना ने शेयर की अपनी सेल्फी (instagram)

करीना ने शेयर की फादर्स डे की झलक

बॉलीवुड हस्तियां 16 जून को फादर्स डे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की, करीना कपूर खान ने यह भी बताया कि उनके पति सैफ अली खान ने अपने बेटों, तैमूर और जेह के साथ कैसे जश्न मनाया. करीना ने यूके में अपने परिवार की छुट्टियों से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. जिसमें एक सनराइज सेल्फी भी शामिल हैं. करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साफ आसमान के नीचे जमीन का एक सुंदर स्नैपशॉट शेयर किया. सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान दूर खड़े नजर आ रहे थे. उन्होंने रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ 'फादर्स डे' टाइटल दिया. उन्होंने यूके के विंचेस्टर कॉलेज में किंग्सगेट हाउस के साइनबोर्ड की एक तस्वीर भी पोस्ट की.

सेल्फी तो जरूरी है

करीना ने एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वह नो-मेकअप लुक और सनग्लासेस में चमक रही हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'और बेशक फादर्स डे पर मेरी सेल्फी तो जरूरी है'. आखिरी तस्वीर सैफ और उनके छोटे बेटे जेह अली खान की थी, जो पेड़ों से घिरी हुई सड़क पर चल रहे थे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आज, 16 जून को बॉलीवुड से लेकर साउथ सेलेब्रिटीज फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई सेलेब्रिटीज ने अपने पिता को सोशल मीडिया पर विश किया वहीं कई सेलेब्रिटीज खुद भी पिता हैं तो अपने बच्चों के साथ उन्होंने खास पोस्ट शेयर की. राम चरण से लेकर वरुण धवन तक, नयनतारा से लेकर अनन्या पांडे तक लगभग सभी सेलेब्रिटीज ने खास अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट किया. अब हाल ही में करीना कपूर खान ने सैफ अली खान और अपने बच्चों तैमूर और जेह की फादर्स डे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की.

Saif ali khan
सैफ ने बच्चों संग मनाया फादर्स डे (instagram)
Kareena saif
करीना-सैफ ने बच्चों संग मनाया फादर्स डे (INSTAGRAM)
Kareena Kapoor shares this selfie
करीना ने शेयर की अपनी सेल्फी (instagram)

करीना ने शेयर की फादर्स डे की झलक

बॉलीवुड हस्तियां 16 जून को फादर्स डे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की, करीना कपूर खान ने यह भी बताया कि उनके पति सैफ अली खान ने अपने बेटों, तैमूर और जेह के साथ कैसे जश्न मनाया. करीना ने यूके में अपने परिवार की छुट्टियों से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. जिसमें एक सनराइज सेल्फी भी शामिल हैं. करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साफ आसमान के नीचे जमीन का एक सुंदर स्नैपशॉट शेयर किया. सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान दूर खड़े नजर आ रहे थे. उन्होंने रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ 'फादर्स डे' टाइटल दिया. उन्होंने यूके के विंचेस्टर कॉलेज में किंग्सगेट हाउस के साइनबोर्ड की एक तस्वीर भी पोस्ट की.

सेल्फी तो जरूरी है

करीना ने एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वह नो-मेकअप लुक और सनग्लासेस में चमक रही हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'और बेशक फादर्स डे पर मेरी सेल्फी तो जरूरी है'. आखिरी तस्वीर सैफ और उनके छोटे बेटे जेह अली खान की थी, जो पेड़ों से घिरी हुई सड़क पर चल रहे थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.