मुंबई: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 1 का पहला फाइनल सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता के नाम हुआ है. टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने आईएसपीएल 1 के फाइनल में 10 रनों से मात दी और लीग की पहली ट्रॉफी अपने नाम की. करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपनी टीम की जीत का जश्न खुलकर मनाया. इस बाबत करीना कपूर ने खान ने एक विक्ट्री पोस्ट भी शेयर किया है.
करीना कपूर ने शेयर किया विक्ट्री पोस्ट
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी टीम की जीत का एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में करीना ने मैदान से एक तस्वीर भी शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर कर करीना कपूर खान ने लिखा है, हमारी टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने अपनी जीत की, क्या आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दी है, आईएसपीएल की पहली ट्रॉफी उठाने पर अपनी पूरी टीम को सलाम.
10 रनों से जीती सैफ-करीना की टीम
बता दें, टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की टीम माझी मुंबई को 10 आवरों में 58 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में माझी मुंबई की टीम 10 रनों से खिताबी मुकाबला हार गई. वहीं, करीना कपूर ने खान ने अपने विक्ट्री पोस्ट में सैफ अली खान, तैमूर अली खान और अपनी टीम के ट्रॉफी उठाने की तस्वीरें शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें : WATCH: ISPL में सचिन तेंदुलकर ने पहनी 'आमिर' के नाम की जर्सी, क्रिकेटर ने भरे मैदान में कैमरे के सामने खोला राज |