हैदराबाद: ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक है. 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 398 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो इसे अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म है. टॉप पर केजीएफ 2 का नाम शामिल है. फिल्म को मिलील अपार सफलता को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने कंतारा 2 का एलान कर दिया है और शूटिंग भी शुरू कर दी. खबर है कि फिल्म की शूटिंग जल्द खत्म होने वाली है. वहीं, फिल्म की रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आया है.
2022 में 'कंतारा' को कर्नाटक में जबरदस्त सफलता मिली. जिसके कारण भारत के अन्य हिस्सों में भी इसकी रिलीज की मांग जोर पकड़ने लगी. तमिल और तेलुगु में भी यही सफलता देखने को मिली, जिसके कारण मेकर्स को पैन इंडिया ऑडियंस के लिए फिल्म को हिंदी में डब करना पड़ा. यह फिल्म हिंदी में 80 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कलेक्शन की और ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद मेकर्स ने 'कंतारा 2' का एलान किया और फिल्म 2023 में फ्लोर पर आ गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी होने के करीब है. ऋषभ शेट्टी और टीम ने 'कंतारा 2' के लिए आउटडोर हिस्से पूरे कर लिए हैं. बस लगभग 15 से 20 दिनों का काम बाकी है. यह काम इनडोर शूटिंग का है. फिल्म जल्द ही पूरी हो जाएगी. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पहले से ही शुरू है. कंतारा 2, कंतारा से बहुत बड़ी है. इसकी कहानी में प्रीक्वल और पौराणिक एलिमेंट्स शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी ने 2025 की गर्मियों में कांतारा 2 को बड़े पर्दे पर लाने का विचार कर रही हैं. चूंकि यह एक बड़े बजट की विजुअल फिल्म है, इसलिए मेकर्स वीएफएक्स को सही तरीके से करने के लिए बहुत समय लगा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है.