बेंगलुरु: कन्नड़ एक्टर दर्शन को परप्पन अग्रहारा जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीर वायरल होने के बाद सात जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने परप्पाना अग्रहारा जेल से दर्शन और अन्य को तुरंत अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की आदेश दिया है. सीएम ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को जेल का दौरा कर मामले की पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए हम सख्त कार्रवाई करेंगे. मंत्री ने कहा, सरकार को शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा. हमने तुरंत कार्रवाई की. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम पता लगा रहे कि सिगरेट जेल के अंदर कैसे पहुंची और अधिकारियों की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ी. अगर अधिकारी जिम्मेदार पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. मुझ पर किसी मंत्री या विधायक का कोई दबाव नहीं है. मैं किसी के दबाव में नहीं आऊंगा'.
मंत्री ने कहा, 'मुझे कल यह खबर मिली. मैंने तुरंत डीजी से बात की. हमने वहां अधिकारी भेजे थे. हमने सात जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. शरणबासवा, प्रभु एस, एलएस थिप्पेस्वामी, श्रीकांत तलवार, हेड वार्डन वेंकप्पा, संतोष कुमार, नरसप्पा को निलंबित करते हुए उनसे घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है'.
मंत्री ने आगे कहा, 'डीजी ने परप्पना अग्रहारा जेल का दौरा किया है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.जिन्होंने मौका दिया, उनके खिलाफ हमने कार्रवाई की है. वरिष्ठ अधिकारियों को वहां से हटाया जाएगा. हमने बिना किसी हिचकिचाहट के कार्रवाई की. हम छापेमारी से पहले सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. हमने तीन दिन पहले सीसीटीवी की जांच की थी. इससे केस किसी भी तरह से कमजोर नहीं पड़ता. कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. मैं किसी भी चीज को आसानी से नहीं छोडूंगा'.
मंत्री ने कहा, 'हम वहां अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लगाएंगे. आंतरिक रिपोर्ट मिलने के बाद हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ऐसा कहीं और नहीं होना चाहिए. जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमने जांच शुरू कर दी है. मैं मौजूदा जांच की वकालत नहीं करता. हम जांच करेंगे कि वहां फोटो किसने ली? उसके पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?'. एक्टर और हत्या के आरोपी दर्शन की जेल के अंदर चाय और अन्य लोगों के साथ सिगरेट पीते हुए तस्वीर वायरल हुई है.