ETV Bharat / entertainment

बॉबी देओल का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, 'कंगुवा' से 'एनिमल' के विलेन का खौफनाक फर्स्ट लुक आउट - बॉबी देओल का बर्थडे

Bobby Deol First Look Out from Kanguva : 'एनिमल' में विलेन अबरार हक का धांसू रोल कर चुके एक्टर बॉबी देओल ने आज 27 जनवरी को अपने 55वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. बॉबी ने अपनी अगली फिल्म 'कंगुवा' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है.

बॉबी देओल का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा
बॉबी देओल का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 12:06 PM IST

मुंबई : रणबीर कपूर स्टारर एक्शन और मारकाट वाली फिल्म 'एनिमल' में विलेन का रोल कर देश और दुनिया में छाए एक्टर बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को उनक फैंस खूब विश कर रहे हैं. वहीं, एक्टर को सुबह-सुबह उनके बड़े भाई और 'गदर' फेम एक्टर सनी देओल ने प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर कर अपने छोटे भाई को बर्थडे विश किया था. वहीं, आज 27 जनवरी को बॉबी देओल ने अपने फैंस को सुबह-सुबह बड़ा तोहफा पेश किया है. बॉबी ने अपनी अगली फिल्म 'कंगुवा' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. 'कंगुवा' साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म है, जिसमें बॉबी देओल का निगेटिव किरदार बताया जा रहा है. बॉबी का फर्स्ट लुक देखते ही बन रहा है.

कैसा है बॉबी देओल का कंगुवा से आया फर्स्ट लुक?

बता दें, फिल्म कंगुवा से आए बॉबी देओल के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें वह एक खौफनाक चेहरे के साथ दिख रहे हैं. बड़े बाल और भयंकर आंखों के साथ बॉबी का लुक देखते ही बन रहा है. वहीं, बॉबी का यह लुक बाहुबली फिल्म में कालिकेय से मेल भी खा रहा है.

फैंस के उड़े होश

वहीं, बॉबी का कंगुवा से फर्स्ट लुक आते ही फैंस के बीच छा गया है. एक फैन ने लिखा है, यह तो काफी खतरनाक और ना भुलाने वाला है'. एक और यूजर लिखता है, फर्स्ट लुक पोस्ट बहुत शानदार'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, वेरी डेंजरस, इसके आगे एनिमल का अबरार भी फीका लग रहा है.

कंगुवा के बारे में

कंगुवा एक तमिल भाषा फैंटेसी एक्शन अपकमिंग फिल्म है, जिसे सिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टारकास्ट में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पटानी, जपपति बाबू, योगी बाबू जैसे पॉपुलर कलाकार हैं. फिल्म मौजूदा साल में रिलीज होगी, लेकिन अभी रिलीज डेट तय नहीं हुई है.

ये भी पढे़ं : छोटे भाई बॉबी को झप्पी देकर सनी देओल ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे, बोले- लव यू माई लाइफ


मुंबई : रणबीर कपूर स्टारर एक्शन और मारकाट वाली फिल्म 'एनिमल' में विलेन का रोल कर देश और दुनिया में छाए एक्टर बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को उनक फैंस खूब विश कर रहे हैं. वहीं, एक्टर को सुबह-सुबह उनके बड़े भाई और 'गदर' फेम एक्टर सनी देओल ने प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर कर अपने छोटे भाई को बर्थडे विश किया था. वहीं, आज 27 जनवरी को बॉबी देओल ने अपने फैंस को सुबह-सुबह बड़ा तोहफा पेश किया है. बॉबी ने अपनी अगली फिल्म 'कंगुवा' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. 'कंगुवा' साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म है, जिसमें बॉबी देओल का निगेटिव किरदार बताया जा रहा है. बॉबी का फर्स्ट लुक देखते ही बन रहा है.

कैसा है बॉबी देओल का कंगुवा से आया फर्स्ट लुक?

बता दें, फिल्म कंगुवा से आए बॉबी देओल के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें वह एक खौफनाक चेहरे के साथ दिख रहे हैं. बड़े बाल और भयंकर आंखों के साथ बॉबी का लुक देखते ही बन रहा है. वहीं, बॉबी का यह लुक बाहुबली फिल्म में कालिकेय से मेल भी खा रहा है.

फैंस के उड़े होश

वहीं, बॉबी का कंगुवा से फर्स्ट लुक आते ही फैंस के बीच छा गया है. एक फैन ने लिखा है, यह तो काफी खतरनाक और ना भुलाने वाला है'. एक और यूजर लिखता है, फर्स्ट लुक पोस्ट बहुत शानदार'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, वेरी डेंजरस, इसके आगे एनिमल का अबरार भी फीका लग रहा है.

कंगुवा के बारे में

कंगुवा एक तमिल भाषा फैंटेसी एक्शन अपकमिंग फिल्म है, जिसे सिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टारकास्ट में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पटानी, जपपति बाबू, योगी बाबू जैसे पॉपुलर कलाकार हैं. फिल्म मौजूदा साल में रिलीज होगी, लेकिन अभी रिलीज डेट तय नहीं हुई है.

ये भी पढे़ं : छोटे भाई बॉबी को झप्पी देकर सनी देओल ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे, बोले- लव यू माई लाइफ


Last Updated : Jan 27, 2024, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.