मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने पहले ही चुनाव में बाजी मार ली है. कंगना रनौत ने बीजेपी ज्वॉइन कर अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. यहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से था. वहीं, सरकार बनाने का पेंच फंस चुका है. इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच अब बहुमत जुटाने की जंग जारी है.
कितने वोटों से जीती कंगना रनौत
कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट पर जमकर प्रचार किया और जीत हासिल की. एक्ट्रेस का यह पहला चुनाव है और कंगना ने अपने पहले चुनाव में जीत हासिल की है. कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 73 हजार वोटों के अंतर से हराया है. कंगना रनौत को 503790 वोट मिले हैं और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 430534 वोट मिले हैं. ऐसे में कंगना रनौत ने 73256 वोटों के अंतर से बाजी मारी है.
क्या अब बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना रनौत?
कंगना रनौत की जीत के साथ बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या कंगना रनौत इस जीत के बाद अब बॉलीवुड छोड़ देंगी. क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीत गईं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी. अब देखना होगा कि कंगना रनौत का अगला एलान क्या होगा.