हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत के फैंस को इतंजार है कि वह आज 23 मार्च को अपने बर्थडे पर फैंस को अपनी नई फिल्म इमरजेंसी से कोई तोहफा दे. लेकिन आज का आधा दिन बीत चुका है और कंगना के पिटारे से फैंस के लिए अभी तक कुछ भी सरप्राइज नहीं आया है. लेकिन कंगना ने अपने बर्थडे पर अपनी फैमिली के साथ मंदिर के दर्शन जरूर किए और सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीरें शेयर कर दी हैं. कंगना ने अपने 37वें बर्थडे पर फैमिली के साथ अपने घर हिमाचल प्रदेश में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी के दर्शन करने के बाद शक्तिपीठ ज्वाला के सामने भी माथा टेका.
कंगना ने लगाया जय माता दी का नारा
कंगना रनौत ने फैमिली संग मंदिर में दर्शन करने की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'इस साल भी मैंने अपने जन्मदिन पे मां शक्ति के दर्शन किए, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए, इस प्राचीन शक्तिपीठ में मां सती का स्वाधिष्ठान (जीभा) भाग गिरा था, यहां आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल कोई पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सकता, जब पंडित जी ने ज्वाला पर लोटे से जल डाला तो उस जल ने भी अग्नि धारण करली, हर तरफ माता के इस दिव्य रूप के दर्शन से श्रद्धालु अचंभित होकर मां शक्ति के गुणगान करने लगे, मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की, जय माता दी'. बता दें, कंगना रनौत लाल रंग के सूट और क्रीम रंग की सलवार पर हैवी दुपट्टा लुक में देखा जा रहा है.
बता दें, फैंस को उम्मीद है कि आज अपने बर्थडे पर कंगना या तो अपनी नई फिल्म का एलान कर दें या फिर अपनी अपकमिंग पीरियड पॉटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की कोई खास झलक दिखला दें.
ये भी पढे़ं : कंगना रनौत 'The Controversial Queen', एक्ट्रेस का डूबता फिल्मी करियर और राजनीति की ओर प्रस्थान |