मुंबई: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल 'क्वीन' कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित यह फिल्म पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी. वहीं अब हाल ही में कंगना ने राजनीति में कदम रख दिया है. वे हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं. इसी वजह से मेकर्स ने उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी.
सिनेमाघरों में कब आएगी इमरजेंसी?
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब उनके पॉलीटिकल कैंपेन की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करने की घोषणा एक नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए की. मेकर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारे दिल हमारी रानी कंगना रनौत के लिए प्यार से भरे हुए हैं. तो अब जब उन्होंने अपनी राष्ट्र सेवा को ही अपनी प्राथमिकता बना लिया है. तो हम उनकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा रहे हैं. हम जल्द ही आपके सामने नई रिलीज डेट लेकर आएंगे. अपना सपोर्ट बनाए रखने के लिए धन्यवाद.
'इमरजेंसी' में उनके अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी खास रोल में हैं.