मुंबई: कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बनीं. अब हाल ही में वे चंडीगढ़ में अपने चचेरे भाई वरुण रनौत की शादी में शामिल हुईं जहां उन्होंने गिफ्ट के तौर पर अपने भाई को एक आलीशान घर दिया. जिसके लिए उनके भाई ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का आभार व्यक्त किया.
भाई ने कंगना को कहा थैंक्यू
कंगना के कजिन ने उन्हें सोशल मीडिया पर थैंक्यू कहा. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'धन्यवाद दीदी चंडीगढ़ अब घर है.' उन्होंने तस्वीरें भी पोस्ट कीं और लिखा, 'नए घर में अपनों के साथ नई शुरुआत कंगना आपके आने से घर और फंक्शन का गौरव बढ़ गया. इतना सुंदर घर. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, वरुण और सीमा.
कंगना ने स्टोरी की रीपोस्ट
कंगना ने आभार व्यक्त करते हुए वरुण के पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए. कंगना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'गुरुनानक देव जी ने कहा था कि हमारे पास जो भी थोड़ा बहुत है हमें उसे बांटना चाहिए, उन्होंने कहा था कि हमें हमेशा लगता है कि हमारे पास पर्याप्त नहीं है फिर भी हमें शेयर करना चाहिए और मुझे लगता है कि इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है.
कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' है जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी खास रोल में हैं. पहले यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनावों की वजह से मेकर्स ने इमरजेंसी को आगे बढ़ा दिया. हालांकि अभी नई डेट अनाउंस होना बाकी है.