ETV Bharat / entertainment

'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज, आपातकाल का सच दिखाने आ रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत - Emergency Trailer out

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 1:11 PM IST

Emergency Trailer Released : कंगना रनौत स्टारर मच अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' का आज 14 अगस्त को ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें.

Emergency Trailer released
'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज (Movie Poster)

हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' का इंतजार एक्ट्रेस के फैंस को बेसब्री से है. फिल्म 'इमरजेंसी' से पोस्टर और टीजर जारी होने के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आज 14 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी हो गया है. कंगना रनौत ने हाल ही में 'इमरजेंसी' के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा हटाया था.

कैसा है 'इमरजेंसी' ट्रेलर?

इमरजेंसी का ट्रेलर की शुरुआत से ही जोश से भरा है. कंगना रनौत बतौर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में अपना काम बखूबी निभा रही हैं. इसके अलावा ट्रेलर में आपातकाल और विपक्षी के नेताओं के सीन को दिखाया है. ट्रेलर में इंदिरा गांधी द्वारा साल 1975 में लगाए आपातकाल और उनके काम पर उंगली उठाने वाले सीन की भरमार है. ट्रेलर में लगभग सभी स्टारकास्ट का काम सामने आ चुका है.

ट्रेलर रिलीज से पहले कंगना का पोस्ट

वहीं, 'इमरजेंसी' के ट्रेलर रिलीज से पहले कंगना रनौत ने एक पोस्ट जारी किया है. इस पोस्ट में कंगना ने लंबे चौड़े नोट के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर कंगना ने लिखा है, बड़ी स्क्रिन पर फिल्म देखने के आइडिया के कॉन्स्पेशन से, फिल्ममेकर होने से बड़ी कोई चीज नहीं है, आज बेहद खास दिन है, क्योंकि आज मेरे डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है, खुश हूं अपना काम आप सभी को दिखाने के लिए, फिल्म में आपकी भागीदारी का इंतजार है, इससे ज्यादा कुछ और नहीं चाहिए, बतौर स्टोरी टेलर मेरे दुनिया में आपका स्वागत है, 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होगी'.

फिल्म की स्टारकास्ट और उनके रोल

फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं. फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को जगजीवन राम, विशाक नायर को संजय गांधी, मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी को पुपुल जयाकर, श्रेयस तलपड़ को अटल बिहारी वाजपेयी और अनुपम खेर को जेपी नारायण के रोल में देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं :

40 करोड़ में मुंबई वाला बंगला बेच रहीं कंगना रनौत!, जिसका ऑफिस अवैध निर्माण में टूटा था - Kangana Ranaut


'...देश सुरक्षित हाथों में है', कंगना रनौत ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा - Kangana Ranaut


'राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी', कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर की थी टिप्पणी - Hindenburg Report

हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' का इंतजार एक्ट्रेस के फैंस को बेसब्री से है. फिल्म 'इमरजेंसी' से पोस्टर और टीजर जारी होने के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आज 14 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी हो गया है. कंगना रनौत ने हाल ही में 'इमरजेंसी' के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा हटाया था.

कैसा है 'इमरजेंसी' ट्रेलर?

इमरजेंसी का ट्रेलर की शुरुआत से ही जोश से भरा है. कंगना रनौत बतौर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में अपना काम बखूबी निभा रही हैं. इसके अलावा ट्रेलर में आपातकाल और विपक्षी के नेताओं के सीन को दिखाया है. ट्रेलर में इंदिरा गांधी द्वारा साल 1975 में लगाए आपातकाल और उनके काम पर उंगली उठाने वाले सीन की भरमार है. ट्रेलर में लगभग सभी स्टारकास्ट का काम सामने आ चुका है.

ट्रेलर रिलीज से पहले कंगना का पोस्ट

वहीं, 'इमरजेंसी' के ट्रेलर रिलीज से पहले कंगना रनौत ने एक पोस्ट जारी किया है. इस पोस्ट में कंगना ने लंबे चौड़े नोट के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर कंगना ने लिखा है, बड़ी स्क्रिन पर फिल्म देखने के आइडिया के कॉन्स्पेशन से, फिल्ममेकर होने से बड़ी कोई चीज नहीं है, आज बेहद खास दिन है, क्योंकि आज मेरे डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है, खुश हूं अपना काम आप सभी को दिखाने के लिए, फिल्म में आपकी भागीदारी का इंतजार है, इससे ज्यादा कुछ और नहीं चाहिए, बतौर स्टोरी टेलर मेरे दुनिया में आपका स्वागत है, 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होगी'.

फिल्म की स्टारकास्ट और उनके रोल

फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं. फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को जगजीवन राम, विशाक नायर को संजय गांधी, मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी को पुपुल जयाकर, श्रेयस तलपड़ को अटल बिहारी वाजपेयी और अनुपम खेर को जेपी नारायण के रोल में देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं :

40 करोड़ में मुंबई वाला बंगला बेच रहीं कंगना रनौत!, जिसका ऑफिस अवैध निर्माण में टूटा था - Kangana Ranaut


'...देश सुरक्षित हाथों में है', कंगना रनौत ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा - Kangana Ranaut


'राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी', कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर की थी टिप्पणी - Hindenburg Report

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.