ETV Bharat / entertainment

'इंडियन 2' में 5 बदलाव, कमल हासन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने किया पास, ये है मूवी का रनटाइम - Indian 2 - INDIAN 2

Indian 2 and Censor Board : साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' को सेंसर बोर्ड से हंरी झंडी मिल गई है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

Kamal Haasan
'इंडियन 2' (IMAGE- INSTAGRAM LYCA PRODUCTIONS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 9:53 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर देशभक्ति फिल्म इंडियन 2 की रिलीज में अब बस एक ही हफ्ता बचा है. पूरे 28 साल बाद कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर शंकर फिल्म इंडियन का सीक्वल ला रहे हैं. कमल हासन के फैंस को इंडियन 2 का बेसब्री से इंतजार है. इधर, बॉक्स ऑफिस पर अभी प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने कब्जा किया हुआ है और इंडियन 2 आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में कल्कि 2898 एडी की कमाई पर बड़ा असर पड़ने वाला है. इधर, कमल हासन की 'इंडियन 2' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के साथ फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है.

फिल्म में पांच बदलाव

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में पांच बदलाव के सुझाव दिये हैं. फिल्म में कसम खाने वाले वर्ड्स, कुछ कंट्रोवर्शियल शब्द जैसे 'इंडियन' से 'डर्टी इंडियन' में बदलाव के सुझाव दिए हैं. सेंसर बोर्ड ने इंडियन 2 के मेकर्स को फिल्म के एक सीन से 'ब्राइब मार्किट' हटाने को कहा है. इन बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है. वहीं, फिल्म का रनटाइम 3 घंटे चार सेकंड का है. शंकर की अमूमन फिल्मों का रनटाइम लगभग इतना ही होता है.

इंडियन 2 के बारे में बता दें, इसमें कमल हासन एक बार फिर अपने सेनापति वाले देशभक्त रोल में नजर आएंगे. कमल हासन के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ, एस जे सूर्या, रकुल प्रीत सिंह, नेडुमुडी वेणू, विवेक, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:

कमल हासन की 'इंडियन 2' का 'कैलेंडर सॉन्ग' रिलीज, सुनते ही झूमने पर हो जाएंगे मजबूर - Kamal Haasan Indian 2

'सरफिरा', 'इंडियन 2' और 'मिर्जापुर 3' समेत जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट - Upcoming Movies In July 2024


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर देशभक्ति फिल्म इंडियन 2 की रिलीज में अब बस एक ही हफ्ता बचा है. पूरे 28 साल बाद कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर शंकर फिल्म इंडियन का सीक्वल ला रहे हैं. कमल हासन के फैंस को इंडियन 2 का बेसब्री से इंतजार है. इधर, बॉक्स ऑफिस पर अभी प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने कब्जा किया हुआ है और इंडियन 2 आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में कल्कि 2898 एडी की कमाई पर बड़ा असर पड़ने वाला है. इधर, कमल हासन की 'इंडियन 2' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के साथ फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है.

फिल्म में पांच बदलाव

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में पांच बदलाव के सुझाव दिये हैं. फिल्म में कसम खाने वाले वर्ड्स, कुछ कंट्रोवर्शियल शब्द जैसे 'इंडियन' से 'डर्टी इंडियन' में बदलाव के सुझाव दिए हैं. सेंसर बोर्ड ने इंडियन 2 के मेकर्स को फिल्म के एक सीन से 'ब्राइब मार्किट' हटाने को कहा है. इन बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है. वहीं, फिल्म का रनटाइम 3 घंटे चार सेकंड का है. शंकर की अमूमन फिल्मों का रनटाइम लगभग इतना ही होता है.

इंडियन 2 के बारे में बता दें, इसमें कमल हासन एक बार फिर अपने सेनापति वाले देशभक्त रोल में नजर आएंगे. कमल हासन के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ, एस जे सूर्या, रकुल प्रीत सिंह, नेडुमुडी वेणू, विवेक, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:

कमल हासन की 'इंडियन 2' का 'कैलेंडर सॉन्ग' रिलीज, सुनते ही झूमने पर हो जाएंगे मजबूर - Kamal Haasan Indian 2

'सरफिरा', 'इंडियन 2' और 'मिर्जापुर 3' समेत जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट - Upcoming Movies In July 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.