नई दिल्ली: एक्टर से नेता बने कमल हासन ने रविवार को कहा कि उन्होंने ऑस्कर विजेता निर्देशक अल्फोंसो क्वारोन के लिए चेन्नई में लंच की मेजबानी की, जिन्हें उन्होंने उसी मातृ 'सिनेमा' से अपना भाई कहा. हासन ने सभा से तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें निर्देशक मणिरत्नम, संगीतकार एआर रहमान और बी-टाउन कपल कपल सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी भी शामिल थे.
हासन ने कहा कि उन्होंने प्रसिद्ध मैक्सिकन फिल्म निर्माता, जो 'रोमा', 'ग्रेविटी' और 'वाई तू मामा टैम्बियन' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, को बंगनपल्ली किस्म के आमों से परिचित कराया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे भाई और एक ही मां 'सिनेमा' की संतान अल्फोंसो क्वारोन से मुलाकात हुई. मैंने मौसम के आमों और अपनी बिरादरी के कुछ लोगों मणिरत्नम, एआर रहमान, रवि के चंद्रन, महेंद्रन, नारायणन, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ और अमृता के साथ लंच पर अपनी खुशी साझा की.'
अनुपमा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दोनों निर्देशकों की एक तस्वीर के साथ लिखा, 'वीवीसी और अल्फोंसो क्वारोन - फिल्म मेकर,दोस्त और दोपहर के जश्न के प्रेमी. क्या शानदार शाम है. गुड टाइम.'
हासन ने यह भी साझा किया कि कैसे आगामी फिल्म 'इंडियन 2' में उनके को-स्टार सिद्धार्थ ने निर्देशक के पहले नाम को एक अन्य लोकप्रिय आम की किस्म का पर्याय बताने के संदर्भ में 'अल्फोंसो बंगनपल्ली से मिलता है"' पर चुटकी ली. hfछले हफ्ते, फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा और '12वीं फेल' के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने मुंबई में क्वारोन की मेजबानी की.