ETV Bharat / entertainment

कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई - PM Narendra Modi - PM NARENDRA MODI

Modi 3.O: नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली. साउथ मेगास्टार कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Kamal Haasan congratulates pm Narendra Modi
कमल हासन-पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) (ANI Photo)
author img

By ANI

Published : Jun 10, 2024, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए कई फिल्मी सितारों ने बधाइयां की. बधाई की लिस्ट में साउथ मेगास्टार कमल हासन का भी नाम शामिल है.

कमल हासन ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जो राष्ट्र अपनी सबसे बड़ी ताकत का इस्तेमाल करते हैं, उनके लोग सबसे बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं. भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आपके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. राष्ट्रीय हित, एकता और देशभक्ति के कर्तव्य की भावना से, 18वीं लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक मजबूत, उज्जवल भारत के सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. जय हिंद.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समारोह में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की टीम को पद की शपथ दिलाई, जिसमें भारत के पड़ोसी देश और विदेशी नेता शामिल हुए थे. पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार जीतने वाले दूसरे भारतीय नेता हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें हासिल कीं. भाजपा ने अपने दम पर 240 सीटें जीतीं.

भारत की समृद्ध विविधता को दर्शाने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं, राजनयिकों, प्रमुख उद्योगपतियों, बॉलीवुड अभिनेताओं और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए कई फिल्मी सितारों ने बधाइयां की. बधाई की लिस्ट में साउथ मेगास्टार कमल हासन का भी नाम शामिल है.

कमल हासन ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जो राष्ट्र अपनी सबसे बड़ी ताकत का इस्तेमाल करते हैं, उनके लोग सबसे बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं. भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आपके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. राष्ट्रीय हित, एकता और देशभक्ति के कर्तव्य की भावना से, 18वीं लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक मजबूत, उज्जवल भारत के सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. जय हिंद.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समारोह में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की टीम को पद की शपथ दिलाई, जिसमें भारत के पड़ोसी देश और विदेशी नेता शामिल हुए थे. पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार जीतने वाले दूसरे भारतीय नेता हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें हासिल कीं. भाजपा ने अपने दम पर 240 सीटें जीतीं.

भारत की समृद्ध विविधता को दर्शाने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं, राजनयिकों, प्रमुख उद्योगपतियों, बॉलीवुड अभिनेताओं और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.