हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'सालार-पार्ट 1: सीजफायर' के बाद अब अपनी एक और पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए तैयार हैं. 'कल्कि 2898 एडी' आगामी 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले प्रभास के फैंस में तगड़ा क्रेज है.
'कल्कि 2898 एडी' ओवरसीज में मोटा पैसा कमाने जा रही है. खासकर के नॉर्थ अमेरिका मार्किट में. क्योंकि 'कल्कि 2898 एडी' ने नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में 2 मिलियन डॉलर की कमाई का का आंकड़ा फिल्म रिलीज से 5 दिन पहले ही पार कर लिया है.
प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' उत्तरी अमेरिका में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने जा रही है, क्योंकि फिल्म ने प्री-सेल्स प्रीमियर के लिए 3600 से अधिक शो के लिए 2 मिलियन डॉलर की कमाई को पार लिया है, जबकि पहला शो शुरू होने में अभी भी 5 दिन बाकी हैं.
वहीं, AA क्रिएशंस ने कल्कि 2898 एडी की नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में बिकी टिकटें और उससे हुई कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा शेयर किया है. 'कल्कि 2898 एडी' ने उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर के लिए 2.06 मिलियन डॉलर (17.20 करोड़) में 69.6 हजार से ज्यादा टिकट बेची हैं. इसमें यूएसए में सबसे ज्यादा 1.88 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है. वहीं, कनाडा में 180.7 हजार डॉलर की कमाई हुई है.
सालार को छोड़ा पीछे
कल्कि 2898 एडी से प्रभास ने नॉर्थ अमेरिका में खुद अपनी मेगा-ब्लॉकस्टर फिल्मल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर की प्री-सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सालार ने नॉर्थ अमेरिका में अपनी प्री-सेल्स में 1.95 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. इससे पहले कल्कि 2898 एडी ने अमेरिका में सबसे तेज 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब फिल्म इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्थान लेने जा रही है. बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी ने नॉर्थ अमेरिकी मार्किट से प्री-सेल्स में 2.5 मिलियन डॉलर (20 करोड़ के करीब) की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें : |