हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बुरे हालत हो रहे हैं. यहां घर-घर में पानी भर गया है और आमजन का जीवन दुभर हो गया है. राज्य में बाढ़ से चारों और त्राही-त्राही हो रही है. वहीं, लोगों को अपने मजबूरन अपने घर खाली कर सरकारी शेल्टर में रहना पड़ रहा है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही राज्यों में बाढ़ ने आमजन की दैनिक जीवन बेहाल कर दिया है. वहीं, विजयवाड़ा में जलभराव की वजह से लोगों यातायात ठप्प हो गया है. ऐसे में लोगों की जीवन को पटरी पर लाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार अपना काम कर रही है. इधर, साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने बाढ़ से प्रभावित आंध्र प्रदेश सरकार को मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
25 लाख रुपवे दिये दान
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स वैजयंती मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने बाढ़ से प्रभावित आंध्र प्रदेश सरकार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है. कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने लिखा है, हम आंध्र प्रदेश चीफ मिनिस्टर रिलीज फंड में 25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं, इस राज्य ने हमें बहुत कुछ दिया है, और हमारी कर्तव्य बनता है कि हम भी इस कुछ लौटाएं, हम चाहते हैं कि पूरे देश में इस तरह की मदद का हाथ बढ़ाया जाए, क्योंकि हमें एक साथ खड़ा होने की जरूरत है.
बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उप-मुख्यमंत्री साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण हैं. वैजयंती मूवीज ने पवन कल्याण और उनके बड़े भाई मेगास्टार चिरंजीवी के साथ भी कई फिल्में प्रोड्यूस की है. बीती 27 जून को प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर फिल्म रिलीज कल्कि 2898 एडी ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.