हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी आज 27 जून को रिलीज होते ही छा गई है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी अहम रोल में दिख रहे हैं. कल्कि 2898 एडी में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान के साथ-साथ बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस राजामौली के कैमियो ने चार चांद लगा दिए हैं. कल्कि 2898 एडी को देख चुके दर्शक, फिल्म एनालिस्ट और क्रिटिक्स इसे इंडियन सिनेमा की मास्टरपीस फिल्म बता रहे हैं. वहीं, 40 करोड़ रुपये के मामूली बजट में सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन बनाकर 300 करोड़ कमाने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा भी फिल्म कल्कि 2898 एडी को देखकर हिल गए हैं.
ये तो ब्लॉकबस्टर है- प्रशांत वर्मा
प्रशांत वर्मा ने फिल्म कल्कि 2898 एडी देखने के बाद फिल्म कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है. प्रशांत वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कल्कि 2898 एडी की तारीफ में लिखा है, यह एक देखने दिखाने लायक फिल्म है, यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है'. इसके बाद प्रशांत ने कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन के लिए लिखा है, क्या सोच और दूरदृष्टि है आपकी'. प्रशांत ने प्रभास के लिए लिखा है, प्रभास जी आप एक सच में पैन इंडिया स्टार हैं'.
बॉक्स ऑफिस पर रचेगा इतिहास
बता दें, कल्कि 2898 एडी आज घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है. कल्कि 2898 एडी हिंदी और साउथ में बड़ी-बड़ी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. इसमें आरआरआर, बाहुबली 2 और शाहरुख खान की जवान फिल्म भी शामिल है. कहा जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग करेगी.
ये भी पढे़ं :
|