हैदराबाद : प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का दुनियाभर में शोर है. प्रभास के फैंस के लिए 'कल्कि 2898 एडी' एक फिल्म से ज्यादा उनके लिए एक सिनेमाई त्योहार है. प्रभास के फैंस फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. कई बार रिलीज डेट टलने के बाद 'कल्कि 2898 एडी' आखिरकार बीती 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. अब 'कल्कि 2898 एडी' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कितने झंडे गाड़े हैं, मेकर्स ने इसका खुलासा कर दिया है.
'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स वैजयंती मूवीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज 28 जून की दोपहर 3 बजे फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा जारी कर दिया है. 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 191.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. 'कल्कि 2898 एडी' की ऑफिशियल कमाई के एलान वाले पोस्ट में मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, आओ सिनेमा को सेलिब्रेट करें'.
इस बात से यह जाहिर हो गया है कि 'कल्कि 2898 एडी' के डे 1 कलेक्शन से मेकर्स खुश हैं और उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं हैं कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' आरआरआर (223 करोड़) और बाहुबली 2 (214.5 करोड़) के ओपनिंग कलेक्शन को तोड़ नहीं पाई. लेकिन आपको बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' ने इन दो फिल्मों के अलावा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्में (हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़) की ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इसमें साउथ सिनेमा से केजीएफ 2, सुपरस्टार विजय की लियो, रजनीकांत स्टारर जेलर, सालार, आदिपुरुष और हिंदी से जवान, पठान, एनिमल और गदर 2 शामिल हैं. अब फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' आज 28 जून को अपने दूसरे दिन में चल रही है और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की नजर 'कल्कि 2898 एडी' के वीकेंड कलेक्शन पर है, जोकि तकरीबन 500 करोड़ आंका जा रहा है.