हैदराबाद: प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता की राह पर है. फिल्म ने सोमवार (1 जुलाई) को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, कल्कि 2898 एडी ने मात्र पांच दिनों में शाहरुख खान की जवान और रणबीर कपूर की एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की शुरुआती अनुमान के अनुसार, 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. फिल्म ने अपनी रिलीज के 5वें दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर में लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. भारत में इस फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में 343 करोड़ रुपये की कमाए हैं.
सैकनिल्क के अनुसार, कल्कि 2898 एडी ने सोमवार को भारत में सभी भाषाओं में 34.6 करोड़ से अधिक की कमाई की. जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन लगभग 45-50 करोड़ रुपये के बीच था, जिससे इसका कुल कलेक्शन 635 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
The storm of #Kalki2898AD sweeps Ireland 🇮🇪 with a staggering €64,296 at the Box Office in its first weekend! 🙏🏻🙏🏻🔥🔥
— Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) July 1, 2024
Ekkadaina Raju okkade….#Prabhas 👑#EpicBlockbusterKalki pic.twitter.com/VoqdkkoeQq
इससे पहले, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने जानकारी दी थी कि फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में वैश्विक स्तर पर 550 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में ओपनिंग डे पर कल्कि 2898 एडी ने 191 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था.
#Kalki2898AD Storms at MALTA 🇲🇹 BoxOffice with Terrific First weekend Collections 🙌🔥of
— TheVillageGroupe (@VillageGroupe) July 1, 2024
€ 17,160 on opening weekend 🧨🔥@PrathyangiraUS @Kalki2898AD @VyjayanthiFilms #BlockBusterKALKI #BlockBusterKalki2898AD #Prabhas pic.twitter.com/ryHgHPHeoQ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलुगु और हिंदी वर्जन अन्य भाषाओं की तुलना में अच्छी कमाई कर रही हैं. 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही यह साइंस-फिक्शन फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है.
#Prabhas #Kalki2898AD Storms at Poland 🇵🇱 BoxOffice with Terrific First weekend Collections 🙌🔥of
— TheVillageGroupe (@VillageGroupe) July 1, 2024
zł 81,500 on opening weekend 🔥
Week 2 awaits Real Massive Blast 💥 with Huge Shows added. 🧨🧨@PrathyangiraUS @Kalki2898AD @VyjayanthiFilms #BlockBusterKALKI… pic.twitter.com/RjoqT6X5Cm
तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी 'कल्कि 2898 एडी'
'कल्कि 2898 एडी' ने भारतीय सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है. इसने पहले दिन ही ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 191 करोड़ रुपये की भारी कमाई की. 'आरआरआर' अभी भी (223 करोड़ रुपये) सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है, इसके बाद बाहुबली 2 का नंबर है जिसने अपने पहले दिन 217 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
#Prabhas #Kalki2898AD Storms at Norway 🇳🇴 BoxOffice with Terrific First weekend Collections 🙌🔥of
— TheVillageGroupe (@VillageGroupe) July 1, 2024
NOK kr. 43,220 on opening weekend with Hindi Version🔥
Telugu & Tamil Opening in Week 2 Real Massive Blast will be out from Norway 🇳🇴 BoxOffice💥 🧨🧨@PrathyangiraUS… pic.twitter.com/QcH92WzYiC
27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कल्कि में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि शोभना, पसुपति, शाश्वत चटर्जी, अन्ना बेन, दिशा पटानी और ब्रह्मानंदम सहायक भूमिकाओं में हैं. रिपोर्टों के अनुसार, वैजयंती मूवीज ने इसे 600 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाया है.