हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर माइथोलॉजकिल और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी इतिहास रचने से बस एक दिन दूर है. कल्कि 2898 एडी इंडियन सिनेमा की चौथी सबसे हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनने जा रही है. इस लिस्ट में वह शाहरुख खान की साल 2023 में आई मेगा ब्लाकबस्टर फिल्म जवान की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी. कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 40 दिन पूरे कर लिए हैं. कल्कि 2898 एडी की कमाई भले ही धीमी हो रही है, लेकिन अभी तक रुकी नहीं है.
सैकनिल्क के अनुसार, कल्कि 2898 एडी ने 40वें दिन यानि अपने छठे सोमवार को 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, 39वें दिन 1.8 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म कल्कि 2898 एडी का कुल घरेलू कलेक्शन 640.15 करोड़ रुपये हो गया है और वहीं जवान का घरेलू कलेक्शन 640.25 करोड़ रुपये है. ऐसे में जवान का रिकॉर्ड अब टिकने वाला नहीं है. यानि कल्कि 2898 एडी 41वें दिन फिल्म जवान का यह रिकॉर्ड ढेर कर देगा.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' (1032.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये), जवान (640.25 करोड़) और कल्कि 2898 एडी (640.15 करोड़ रुपये) हैं. अब प्रभास के फैंस की नजर जवान के टूटते रिकॉर्ड पर टिकी हुई है.
वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और जवान के 1160 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को बीट करने में बहुत पीछे है.