ETV Bharat / entertainment

'आयरन मैन' स्टार ने पहली बार जीता ऑस्कर तो गदगद हुए वर्ल्ड फेमस हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप, बोले- डियर फ्रेंड... - Johnny Depp and Robert Downey Jr

Johnny Depp and Robert Downey Jr : 'आयरन मैन' स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के ऑस्कर जीतने से हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप को बहुत खुशी हुई है.

Johnny Depp
Johnny Depp
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 3:30 PM IST

लॉस एंजिलेस : 96वें अकेडमी अवार्ड्स (जिन्हें ऑस्कर के नाम से बखूबी जाना जाता है) में 23 कैटेगरी में विजेताओं को ट्रॉफी बांटी गई थी. 96वां ऑस्कर वर्ल्डवाइड मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओपेनहाइमर' के नाम रहा. फिल्म 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई और 7 ऑस्कर घर ले गई. कमाल की बात तो यह है कि 'ओपेनहाइमर' ने डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन, एक्टर किलियन मर्फी और 'आयरन मैन' स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनके लंबे फिल्मी करियर का पहला ऑस्कर दिलाया. इन सभी को अभी बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस बीच रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनके दोस्त और वर्ल्ड फेमस हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने ऑस्कर जीत की बधाई दी है.

Johnny Depp
'आयरन मैन' स्टार और जॉनी डेप

जॉनी डेप ने दी दिल से बधाई

'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' स्टार जॉनी डेप ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर संग अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई दी है. इस तस्वीर में जॉनी और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को खूबसूरत अंदाज में देखा जा रहा है. दोनों ही वर्ल्ड फेमस स्टार सूट बूट में खड़े एक-दूजे को देख मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन पर जॉनी डेप ने लिखा है, चलो इसे दोबारा ट्राई करते हैं, मेरे प्रिय दोस्त को बधाई हो'.

80 के दशक क यह दोनों स्टार में आज भी गहरी दोस्ती है. दोनों एक-दूजे की तारीफ करते थकते नहीं हैं. वहीं, जॉनी खुद रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बड़े फैन हैं. डेप ने एक किस्सा याद करते एक बार बताया था कि जब रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपनी पत्नी के साथ उनके घर डिनर पर आए थे, तो उनके बेटे को यकीन नहीं हुआ था कि आयरन मैन स्टार उनकी बगल में बैठे हैं.

Johnny Depp
'आयरन मैन' स्टार

आयरन मैन स्टार को किस कैटेगरी में मिला ऑस्कर?

बता दें, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को फिल्म 'ओपेनहाइमर' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर मिला है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस अवार्ड को जीतकर फिल्म के डायरेक्टर का तह दिल से शुक्रिया अदा किया, साथ ही फिल्म की प्रोड्यूसर एम्मा थॉम्पसन को भी धन्यवाद कहा. फिल्म ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म और किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म पुअर थिंग्स से एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है.

ये भी पढ़ें : अपना पहला ऑस्कर जीतकर कितने खुश हैं 'आयरन मैन' स्टार, फोटो में देखें सबूत


लॉस एंजिलेस : 96वें अकेडमी अवार्ड्स (जिन्हें ऑस्कर के नाम से बखूबी जाना जाता है) में 23 कैटेगरी में विजेताओं को ट्रॉफी बांटी गई थी. 96वां ऑस्कर वर्ल्डवाइड मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओपेनहाइमर' के नाम रहा. फिल्म 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई और 7 ऑस्कर घर ले गई. कमाल की बात तो यह है कि 'ओपेनहाइमर' ने डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन, एक्टर किलियन मर्फी और 'आयरन मैन' स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनके लंबे फिल्मी करियर का पहला ऑस्कर दिलाया. इन सभी को अभी बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस बीच रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनके दोस्त और वर्ल्ड फेमस हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने ऑस्कर जीत की बधाई दी है.

Johnny Depp
'आयरन मैन' स्टार और जॉनी डेप

जॉनी डेप ने दी दिल से बधाई

'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' स्टार जॉनी डेप ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर संग अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई दी है. इस तस्वीर में जॉनी और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को खूबसूरत अंदाज में देखा जा रहा है. दोनों ही वर्ल्ड फेमस स्टार सूट बूट में खड़े एक-दूजे को देख मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन पर जॉनी डेप ने लिखा है, चलो इसे दोबारा ट्राई करते हैं, मेरे प्रिय दोस्त को बधाई हो'.

80 के दशक क यह दोनों स्टार में आज भी गहरी दोस्ती है. दोनों एक-दूजे की तारीफ करते थकते नहीं हैं. वहीं, जॉनी खुद रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बड़े फैन हैं. डेप ने एक किस्सा याद करते एक बार बताया था कि जब रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपनी पत्नी के साथ उनके घर डिनर पर आए थे, तो उनके बेटे को यकीन नहीं हुआ था कि आयरन मैन स्टार उनकी बगल में बैठे हैं.

Johnny Depp
'आयरन मैन' स्टार

आयरन मैन स्टार को किस कैटेगरी में मिला ऑस्कर?

बता दें, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को फिल्म 'ओपेनहाइमर' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर मिला है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस अवार्ड को जीतकर फिल्म के डायरेक्टर का तह दिल से शुक्रिया अदा किया, साथ ही फिल्म की प्रोड्यूसर एम्मा थॉम्पसन को भी धन्यवाद कहा. फिल्म ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म और किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म पुअर थिंग्स से एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है.

ये भी पढ़ें : अपना पहला ऑस्कर जीतकर कितने खुश हैं 'आयरन मैन' स्टार, फोटो में देखें सबूत


Last Updated : Mar 13, 2024, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.