ETV Bharat / entertainment

इंतजार खत्म! सबके चहेते फुलेरा के 'सचिव जी' फिर आ रहे हैं, जितेंद्र कुमार-नीना गुप्ता स्टारर 'पंचायत 3' का अनाउंसमेंट - panchayat season 3 announced

Panchayat 3 Announcement: जितेंद्र कुमार-नीना गुप्ता स्टारर पंचायत सीजन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब आखिरकार प्राइम वीडियो ने इसका अनाउंसमेंट कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Mar 19, 2024, 11:00 PM IST

मुंबई: प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के दोनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. जितेंद्र कुमार के फेमस 'सचिव जी' के रोल को खूब प्यार मिला. चाहे स्टूडेंट हो या प्रोफेशनल व्यक्ति हर किसी ने इस सीरीज से रिलेट किया. दूसरे सीजन के बाद से ही फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. प्राइम वीडियो ने हाल ही में पंचायत सीजन 3 का अनाउंसमेंट कर दिया है. वो भी नये पोस्टर के साथ.

यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट है कि जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर मोस्ट अवेटेड 'पंचायत सीजन 3' फाइनली आ रहा है. यह घोषणा मंगलवार को मुंबई में प्राइम वीडियो के कार्यक्रम में की गई. इंस्टाग्राम पर प्राइम वीडियो ने फैंस के साथ खबर साझा की और पोस्ट को कैप्शन दिया, 'फुलेरा की राजनीति के गंदे पानी से गुजरते हुए, अभिषेक अपनी निष्पक्षता बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं.

पंचायत सीजन 3 के फर्स्ट लुक पोस्टर में सीरीज के सभी लीड कैरेक्टर दिखाई दे रहे हैं. 'पंचायत सीजन 3' में जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं, जबकि रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. यह एक शहरी इंजीनियरिंग बैचलर अभिषेक के स्ट्रगल को दिखाता है. जो बेहतर नौकरी की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में शामिल होता है. 'पंचायत सीजन 3' की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के दोनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. जितेंद्र कुमार के फेमस 'सचिव जी' के रोल को खूब प्यार मिला. चाहे स्टूडेंट हो या प्रोफेशनल व्यक्ति हर किसी ने इस सीरीज से रिलेट किया. दूसरे सीजन के बाद से ही फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. प्राइम वीडियो ने हाल ही में पंचायत सीजन 3 का अनाउंसमेंट कर दिया है. वो भी नये पोस्टर के साथ.

यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट है कि जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर मोस्ट अवेटेड 'पंचायत सीजन 3' फाइनली आ रहा है. यह घोषणा मंगलवार को मुंबई में प्राइम वीडियो के कार्यक्रम में की गई. इंस्टाग्राम पर प्राइम वीडियो ने फैंस के साथ खबर साझा की और पोस्ट को कैप्शन दिया, 'फुलेरा की राजनीति के गंदे पानी से गुजरते हुए, अभिषेक अपनी निष्पक्षता बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं.

पंचायत सीजन 3 के फर्स्ट लुक पोस्टर में सीरीज के सभी लीड कैरेक्टर दिखाई दे रहे हैं. 'पंचायत सीजन 3' में जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं, जबकि रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. यह एक शहरी इंजीनियरिंग बैचलर अभिषेक के स्ट्रगल को दिखाता है. जो बेहतर नौकरी की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में शामिल होता है. 'पंचायत सीजन 3' की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.