हैदराबाद : आज 21 जून को बॉलीवुड को एक और एक्टर मिल गया है. इस एक्टर का नाम जिब्रान खान है. फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से जिब्रान खान ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर एंट्री ले ली है. आज 21 जून को फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' रिलीज हो चुकी है. 'इश्क विश्क रिबाउंड' साल 2003 में आई शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल है.
जिब्रान खान को हमने शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में देखा था. इस फिल्म में जिब्रान ने शाहरुख खान के बेटे का रोल प्ले किया था. जिब्रान खान टीवी सीरियल 'महाभारत' में अर्जुन का रोल कर चुके एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं. फिरोज खान ने बॉलीवुड की सैंकड़ों फिल्मों में काम किया है, जिसमें शाहरुख-सलमान की करण अर्जुन, अजय देवगन की जिगर और देशभक्ति फिल्म तिरंगा भी शामिल है.
जिब्रान खान ने पूरे 22 साल बाद बॉलीवुड में बतौर एक्टर कदम रखा है. जिब्रान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1999 में फिल्म बड़े दिलवाला, साल 2001 में क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, कभी खुशी कभी गम और साल 2002 में फिल्म रिश्ते में काम किया था. बता दें, जिब्रान ने साल 2000 में टीवी शो विष्णु पुराण में ध्रुव का रोल भी किया था. वहीं, साल 2022 में जिब्रान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
जिब्रान का जन्म 4 दिसंबर 1993 को एक्टर फिरोज खान अर्जुन के घर हुआ था. इनकी मां का नाम कश्मिरा है. जिब्रान की दो बहनें हैं. जिब्रान आज भी उतने हैंडसम और क्यूट दिखते हैं, जितने वह आज से 22 साल पहले दिखते थे. जिब्रान के आगे बड़े-बड़े स्टार किड्स फीके लग रहे हैं. आज जिब्रान की उम्र 30 साल है और वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने उतरे हैं.
इश्क-विश्क रिबाउंड
फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' को निपुन धर्माधिकारी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में 'जिब्रान' के रोल का नाम साहिर है, जो कि फिल्म में एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में जिब्रान के अपोजिट ऋतिक रोशन की कजिन और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन हैं. फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' को दर्शकों के अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.