ETV Bharat / entertainment

WATCH: महिलाएं बेवकूफ होती हैं...डेट पर जया बच्चन ने कह डाली ये बात, बोलीं- नहीं करनी चाहिए ये गलती - जया बच्चन डेट बयान

Jaya Bachchan To Girls On Date: दिग्गज और मुखर एक्ट्रेस जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के वोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' में शिरकत की और डेट पर खुलकर बात की. इस दौरान जानिए एक्ट्रेस ने क्यों कहा कि महिलाएं बेवकूफ होती हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Feb 23, 2024, 7:55 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और इसीलिए वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जया बच्चन का लेटेस्ट बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि महिलाएं बेवकूफ होती हैं. दरअसल, जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के वोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' के लेटेस्ट एपिसोड में 'माचो मिथ्स एंड मॉडर्न मेन' टाइटल से अपने विचार शेयर किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेट पर पहुंचीं लड़कियों को पे लड़कों को करने देना चाहिए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में नव्या ने पुरुषों और टॉक्सिटी पर चर्चा की. नव्या इस बारे में बात कर रहीं थी कि इन दिनों महिलाएं स्वतंत्र महसूस करती हैं और इसके लिए वह डेट पर भुगतान करना चाहती हैं. नव्या ने अपनी बात उदाहरण के साथ पूरी की और बताया कि आज अगर आप किसी लड़की को डेट पर ले जाते हैं और पैसे देने की पेशकश करते हैं, तो कुछ लोग इससे नाराज हो जाते हैं. क्योंकि महिलाओं को अब लगता है कि वे भी समान रूप से हैं और पे कर सकती हैं.

इस पर जया ने बीच में टोकते हुए कहा कि वे महिलाएं कितनी बेवकूफ हैं. आपको पुरुषों को भुगतान करने देना चाहिए. आपको इसे हमारे लिए खोलने की जरूरत नहीं है तो आप वह रेखा कहां खींचते हैं? शूरवीर मत बनो. यह कितना बेवकूफी भरा है? यदि आप कहती हैं कि मैं पे करूंगी तो ठीक है मगर आप कहती हैं कि मैं ही करूंगी तो आप फिर समान कैसे हुईं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कहकर दरवाजा नहीं खोल रहे हैं कि 'मैं ही दरवाजा खोल रहा हूं', बल्कि आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 'मैं आपकी मदद करना चाहती हूं,' तो यह कभी भी गलत रास्ते पर नहीं आएगा. इसी तरीके से यदि आप यह कहती हैं कि मुझे इस लंच-डिनर के लिए भुगतान करना अच्छा लगेगा तो यह गलत तरीके से सामने नहीं आएगा क्योंकि आप इसे कुछ अच्छा करने के लिए कर रहे हैं. इस बीच जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार करण जौहर के निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी के साथ नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत, पैप्स पर भड़कीं जया, तो सास-ननद से कटती दिखीं ऐश्वर्या

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और इसीलिए वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जया बच्चन का लेटेस्ट बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि महिलाएं बेवकूफ होती हैं. दरअसल, जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के वोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' के लेटेस्ट एपिसोड में 'माचो मिथ्स एंड मॉडर्न मेन' टाइटल से अपने विचार शेयर किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेट पर पहुंचीं लड़कियों को पे लड़कों को करने देना चाहिए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में नव्या ने पुरुषों और टॉक्सिटी पर चर्चा की. नव्या इस बारे में बात कर रहीं थी कि इन दिनों महिलाएं स्वतंत्र महसूस करती हैं और इसके लिए वह डेट पर भुगतान करना चाहती हैं. नव्या ने अपनी बात उदाहरण के साथ पूरी की और बताया कि आज अगर आप किसी लड़की को डेट पर ले जाते हैं और पैसे देने की पेशकश करते हैं, तो कुछ लोग इससे नाराज हो जाते हैं. क्योंकि महिलाओं को अब लगता है कि वे भी समान रूप से हैं और पे कर सकती हैं.

इस पर जया ने बीच में टोकते हुए कहा कि वे महिलाएं कितनी बेवकूफ हैं. आपको पुरुषों को भुगतान करने देना चाहिए. आपको इसे हमारे लिए खोलने की जरूरत नहीं है तो आप वह रेखा कहां खींचते हैं? शूरवीर मत बनो. यह कितना बेवकूफी भरा है? यदि आप कहती हैं कि मैं पे करूंगी तो ठीक है मगर आप कहती हैं कि मैं ही करूंगी तो आप फिर समान कैसे हुईं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कहकर दरवाजा नहीं खोल रहे हैं कि 'मैं ही दरवाजा खोल रहा हूं', बल्कि आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 'मैं आपकी मदद करना चाहती हूं,' तो यह कभी भी गलत रास्ते पर नहीं आएगा. इसी तरीके से यदि आप यह कहती हैं कि मुझे इस लंच-डिनर के लिए भुगतान करना अच्छा लगेगा तो यह गलत तरीके से सामने नहीं आएगा क्योंकि आप इसे कुछ अच्छा करने के लिए कर रहे हैं. इस बीच जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार करण जौहर के निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी के साथ नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत, पैप्स पर भड़कीं जया, तो सास-ननद से कटती दिखीं ऐश्वर्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.