नई दिल्ली: एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जया बच्चन ने एक बार फिर से राज्यसभा में अपने पति के नाम से पुकारे जाने पर आपत्ति जताया. बीते सोमवार 5 अगस्त को जब संसद में राज्यसभा के चेयमैन जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को उनके पूरे नाम (जया अमिताभ बच्चन) से पुकारा, तो जया बच्चन को यह पसंद नहीं आया. इस पर उन्होंने एक बार से फिर से आपत्ति जताई. जया बच्चन के आपत्ति जताने पर चेयरमैन ने उन्हें नाम बदलवाने की सलाह दी.
एएनआई ने 5 अगस्त को संसद से जया बच्चन और जगदीप धनखड़ का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जगदीप धनखड़ ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया से आवास एवं शहरी मंत्रालय के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से अनुपूरक प्रश्न पूछने को कहा.
उन्होंने सांसद को अनुमति देते हुए कहा, 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन.' इस जया बच्चन ने चेयरमैन से पूछा, 'सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है न?' इस पर चेयरमैन ने कहा, 'मैम आप बदल दीजिए, मैं बदलवा दूंगा.' इस पर जया बच्चन चेयरमैन के बातों को बीच में काटते हुए कहती हैं, 'नहीं, ऐसा नहीं. मुझे अपने अमिताभ बच्चन से शादी करके गर्व महसूस होता है.'
'1989 में इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था'
धनखड़ ने जया बच्चन को अपना उदाहरण देते हुए उन्हें और संसद में मौजूल सदस्यों को सलाह देते हुए कहा, 'जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां सबमिट किया जाता है उसमें बदलाव की प्रक्रिया है. 1989 में इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था. यह प्रक्रिया हर सदस्यों के लिए उपलब्ध है.'
चेयरमैन को बीच में रोकते हुए जया बच्चन कहती हैं, 'नहीं सर, मुझे अपने नाम, अपने पति और अचीवमेंट पर गर्व है. इसका मतलब है कि जो आभा मिट नहीं सकती. मैं इससे बहुत खुश हूं. चिंता मत करिए. ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया, पहले नहीं था.'
अमिताभ बच्चन ग्लोबल आइकॉन- धनखड़
इस पर धनखड़ ने कई साल पुरानी फ्रांस के एक होटल में अपनी यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे मैनेजमेंट ने बताया सभी ग्लोबल आइकॉन की तस्वीरें वहां देख सकते हैं. वहां अमिताभ बच्चन की तस्वीर ग्लोबल आइकॉन में से एक थी.' धनखड़ ने कहा, 'तो मैं पूरा देश अमिताभ बच्चन पर गर्व करता है.'
इसके बाद जया बच्चन जैसे ही जया बच्चन खट्टर से पूरक प्रश्न पूछने के लिए उठीं, उन्होंने कहा, 'सर, इनके नाम के आगे उनकी पत्नी का नाम लगा दीजिए.' उन्होंने आगे कहा, 'सर मैं इसके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह गलत है.'
इस पर चेयरमैन ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैंने कई बार अपना परिचय डॉ. सुदेश पति के नाम से दिया है. तो मैंने हमेशा अपकी भावना का आदर किया है देवीजी.' चेयरमैन के इस बात पर सभी संसद मौजूद लोग हंस पड़ते हैं. धनखड़ ने डॉ. सुदेश पर सफाई देते हुए कहा, 'डॉ. सुदेश मेरी पत्नी का नाम है. तो मैंने कई बार डॉ. सुदेश पति कहा है.'
क्या है पूरा मामला
पिछले सप्ताह, राज्यसभा में जया बच्चन ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित करने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने सदन को याद दिलाया कि उनकी पहचान उनके पति के नाम से स्वतंत्र है. तब से संसद में जया बच्चन का नाम एक मुद्दा बन गया है.