मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को फूड पॉइजनिंग के चलते साउथ मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जहां से अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है. उनके पिता बोनी कपूर ने पुष्टि की कि- वह अब बहुत बेहतर हैं. उलझ की रिलीज के लिए तैयार जाह्नवी ने हॉस्पिटल में भर्ती होने के बारे में बात की. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके वो दिन कैसे थे और इससे वह काफी थका हुआ फील कर रही थीं.
जाह्नवी ने बताई आपबीती
जाह्नवी मंगलवार को चेन्नई से मुंबई लौटीं, बुधवार को उन्हें अपनी हेल्थ कुछ सही नहीं लगी और इसलिए वह घर पर ही थीं और उन्होंने अपने अपॉइंटमेंट्स को फिर से शेड्यूल किया. जाह्नवी ने बताया- मैं आधे दिन के लिए चेन्नई गई थी और मुझे लगता है कि मैंने एयरपोर्ट पर कुछ अजीब खाया या मुझे नहीं पता कि क्या, क्योंकि शुरू में, हमें लगा कि पेट में कुछ खराबी है लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि जब उन्होंने ये सभी टेस्ट किए, तो मेरे ब्लड पैरामीटर्स में गड़बड़ी थी. मेरे पेट के ठीक होने के बाद, मुझे बस बॉडी में दर्द, कमजोरी, कंपकंपी और कंपन महसूस हुआ.
पैरालाइज्ड जैसा हुआ फील
इसके बाद जाह्नवी ने बताया कि यह काफी डरावना था, जांच में पता चला कि उनके लीवर एंजाइम बहुत ज्यादा थे, जिससे डॉक्टर चिंतित हो गए. हॉस्पिटल में बिताए समय के दौरान, वह फंसी हुई महसूस करती थी और अपने काम को लेकर टेंशन में रहती थी. हैदराबाद के लिए अपनी उड़ान से ठीक पहले वह बहुत बीमार हो गई थी, चलने फिरने तक की हिम्मत नहीं थी. अपने आपको पैरालाइज्ड जैसा फील कर रही थी. उन्होंने बताया कि मैं अपने आप बाथरूम भी नहीं जा पा रही थी. मैं बोलने, चलने या यहां तक कि खाने की सिचुएशन में भी नहीं थी. मुझे लगता है कि मेरे शरीर को उस टाइम काफी आराम की जरूरत थी.
उलाझ के अलावा जाह्नवी कपूर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग ड्रामा फिल्म कर्ण में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर और सूर्या भी खास रोल में हैं. इस बीच गुलशन ने डायरेक्टर कौशल ओझा की अपकमिंग कॉमेडी-फिल्म लिटिल थॉमस की शूटिंग भी पूरी कर ली है.