मुंबई : जाह्नवी कपूर अपनी अगली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'उलझ' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एक अहम रोल में प्ले करने जा रही हैं. फिल्म आगामी 2 अगस्त को रिलीज होगी. 'उलझ' के डायरेक्टर सुधांशु सरिया हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यूज, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन नजर आने वाले हैं. जाह्नवी कपूर फिल्म 'उलझ' के प्रमोशन में जुट चुकी हैं. जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'उलझ' की प्रमोशन के दौरान अपने उस बयान पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें एक्ट्रेस ने डॉक्टर भीम राव अंडबेडकर और महात्मा गांधी के बीच डिबेट की बात कही थी. अब जाह्नवी कपूर ने अपने इस कमेंट पर खुलकर बोला है.
किस बात से नाराज हैं जाह्नवी कपूर ?
जाह्नवी कपूर के ऐसा बोलने पर कुछ लोगों ने इसे पीआर एक्टिविटी करार दिया था, हालांकि कुछ ऐसे भी थे जो, एक्ट्रेस के इस विचार को सही ठहरा रहे थे. अब एक इंटरव्यू, जो कि रैडिट पर वायरल हो रहा है, में जाह्नवी ने फिर से इस पर चर्चा की है. एक्ट्रेस ने अपने इस कमेंट पर कहा, इस पर विश्वास करना बेहद कठिन है कि एक यंग एक्ट्रेस इस तरह का ओपिनियन रखती है?, मैं शॉक्ड थी'. एक्ट्रेस ने आगे कहा, सेलेब्स के कपड़ों और डेटिंग पर सवाल को लोग आसानी से पचा जाते हैं, लेकिन कोई पढ़ाई की बात करें तो उसे पीआर प्लज बताते हैं'.
जाह्नवी कपूर को सता रहा था इस बात का डर
जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, मुझे याद है कि लोगों ने कहा कि वो पूरी बातचीत एक पीआर स्टंट थी, इंटरव्यू खत्म होने के बाद मैंने अपनी पीआर से पूछा क्या मैंने कुछ गलता बोला, तो उन्होंने कहा, हो सकता है, लोगों ने अंबेडकर और गांधी वाला प्वाइंट कैच कर लिया है, मैं परेशान होने लगी और डर था कहीं फिल्म पर इसका असर ना पड़े, इसके बाद मेरी पीआर टीम ने उस ऑर्गेनाइजेशन से बात की और उस पार्ट को कट करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया, तो सच यह है कि मेरी पीआर टीम उस बातचीत के हिस्से को कट करवाना चाहती थी, लेकिन लोगों को लगता है कि यह सब पीआर एक्टिविटी है'.
जाह्नवी कपूर ने पढ़ी डॉ. अंबेडकर की ये किताब
जाह्नवी कपूर ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, मैंने दलित समुदाय के फिल्ममेकर नीरज घायवान के साथ काफी समय बिताया है, उन्होंने मुझे भारत में क्लास और कास्ट के बारे में जानने के लिए जागरुक किया है'. एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैंने उनकी कहानियों से सीखा और फिर अंबेडकर की किताब 'जाति प्रथा का विनाश' (Annihilation of Caste) को पढ़ने का फैसला लिया'. जाह्नवी कपूर ने आगे बताया कि किताब ने जिदंगी पर मेरे नजरिए को बदलकर रख दिया'.
एक्ट्रेस ने कहा, इस किताब को पढ़ने के बाद मैं खुद को समाज का हिस्सा मानने लगी, मैं एक हिंदू हूं, लेकिन मैं इसके बारे में बहुत कम जानती हूं, मैं अंबेडकर गली में रहती हूं, इसके बावजूद मैं इनके इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं जानती, मुझे शर्म आनी चाहिए'. एक्ट्रेस यही नहीं रुकीं. बॉलीवुड की 'मिली' ने कहा, 'किताब जाति प्रथा का विनाश पढ़ने के बाद, मैंने इस विषय पर कुछ वीडियो भी देखे'. जाह्नवी कपूर ने आखिर में कहा आज की पीढ़ी को इसे पढ़ना चाहिए, इस देश के युवा होने के नाते अतीत के बारे में जानने के साथ समाज के लिए सूचित निर्णय लेना बहुत महत्वपूर्ण है'.
ये भी पढ़ें : जाह्नवी की 'उलझ' से फर्स्ट पैपी ट्रैक 'शौकन' का टीजर आउट, जानें कब रिलीज होगा सॉन्ग - Janhvi Kapoor |