ETV Bharat / entertainment

मरु महोत्सव 2024 का हुआ समापन, हर्षदीप कौर के सुरों से सजी सम की शाम, गुलाबो भी जमकर थिरकीं

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 11:05 AM IST

Jaisalmer Desert Festival, अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव 2024 के तहत चौथे व अंतिम दिन की संगीत संध्या का आयोजन सम के समीप धोरों में किया गया. कार्यक्रम में मशहूर लोक कलाकार तगाराम भील और प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो सपेरा ने भी प्रस्तुति दी.

Maru Mahotsav 2024
मरु महोत्सव 2024 का हुआ समापन
मरु महोत्सव 2024 का हुआ समापन

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव 2024 के तहत शनिवार को चौथे व अंतिम दिन की संगीत संध्या का आयोजन सम के समीप धोरों में किया गया. कार्यक्रम में आइकॉन ऑफ जैसलमेर के तहत लक्ष्मीनारायण खत्री पार्थ जगानी और चतरसिंह को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए हर्षदीप कौर ने विभिन्न पंजाबी और बॉलीवुड के गानों से पूरी शाम को अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज से महका दिया. उन्होंने 'दिलबरों सय्योनी मैनू रंग चढ़िया' जैसे गानों की प्रस्तुति दी, जिस पर युवा देर रात तक झूमे.

कार्यक्रम में मशहूर लोक कलाकार तगाराम भील और प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो सपेरा ने भी प्रस्तुति दी. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी अतिथि और आमजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपुरोहित नेमीचंद और प्रीति भाटिया ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक व आम लोग उपस्थित रहे. कैमल सफारी और कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ.

Maru Mahotsav 2024
संगीत संध्या का आयोजन सम के समीप धोरों में

इसे भी पढ़ें- मरु महोत्सव 2024 : घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, राजस्थानी संस्कृति से रूबरू हुए पर्यटक

निःशुल्क कैमल सफारी का भी आयोजन : मरु महोत्सव के तहत खुहड़ी गांव में पर्यटकों के लिए निःशुल्क कैमल सफारी और बगैर ध्वनि प्रसारक यंत्रों के लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जोधपुर के पतंगबाज असगर बेलिम की ओर से पतंगबाजी की गई.

कैमल रेस प्रतियोगिता में लीलू सिंह प्रथम, विक्रम सिंह द्वितीय और देरावर सिंह तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता में छैलू सिंह प्रथम, खेतू सिंह द्वितीय और स्वरूप सिंह तृतीय स्थान पर रहे. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

मरु महोत्सव 2024 का हुआ समापन

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव 2024 के तहत शनिवार को चौथे व अंतिम दिन की संगीत संध्या का आयोजन सम के समीप धोरों में किया गया. कार्यक्रम में आइकॉन ऑफ जैसलमेर के तहत लक्ष्मीनारायण खत्री पार्थ जगानी और चतरसिंह को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए हर्षदीप कौर ने विभिन्न पंजाबी और बॉलीवुड के गानों से पूरी शाम को अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज से महका दिया. उन्होंने 'दिलबरों सय्योनी मैनू रंग चढ़िया' जैसे गानों की प्रस्तुति दी, जिस पर युवा देर रात तक झूमे.

कार्यक्रम में मशहूर लोक कलाकार तगाराम भील और प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो सपेरा ने भी प्रस्तुति दी. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी अतिथि और आमजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपुरोहित नेमीचंद और प्रीति भाटिया ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक व आम लोग उपस्थित रहे. कैमल सफारी और कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ.

Maru Mahotsav 2024
संगीत संध्या का आयोजन सम के समीप धोरों में

इसे भी पढ़ें- मरु महोत्सव 2024 : घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, राजस्थानी संस्कृति से रूबरू हुए पर्यटक

निःशुल्क कैमल सफारी का भी आयोजन : मरु महोत्सव के तहत खुहड़ी गांव में पर्यटकों के लिए निःशुल्क कैमल सफारी और बगैर ध्वनि प्रसारक यंत्रों के लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जोधपुर के पतंगबाज असगर बेलिम की ओर से पतंगबाजी की गई.

कैमल रेस प्रतियोगिता में लीलू सिंह प्रथम, विक्रम सिंह द्वितीय और देरावर सिंह तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता में छैलू सिंह प्रथम, खेतू सिंह द्वितीय और स्वरूप सिंह तृतीय स्थान पर रहे. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.