बालोतरा: जिले में शुक्रवार को एक हादसे में ननद-भाभी की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, टांके में गिरी भाभी को बचाने के प्रयास के चलते ननद कूदी और वह भी गिर गई. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
पुलिस से जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गिड़ा थाना क्षेत्र के पुनियो का तला गांव निवासी विवाहिता पन्नी (22) अपने घर में बने टांके से पानी निकाल रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो टांके में गिर गई. भाभी को टांके में गिरता देखकर 19 वर्षीय उसकी ननंद लाक्षी भागती हुई आई. भाभी को बचाने का प्रयास करते हुए वह भी टांके में गिर गई. हादसे की भनक परिजनों को लगने के बाद आनन-फानन में दोनों को टांके से बाहर निकाल कर अस्पताल ले पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर गिड़ा पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें: चूरू : सरदारशहर में पानी की डिग्गी में डूबने से देवर-भाभी की मौत
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि आज पुनियो का तला गांव में विवाहिता पानी भरते समय टांके में गिर गई थी. जिसे बचाने के प्रयास में उसकी ननद भी टांके में गिर गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.