मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू किया. उन्होंने रेड कार्पेट पर ना सिर्फ ड्रेसिंग सेंस से लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि अपनी शिमरी गाउन और ग्लैमर की बौछार से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक्ट्रेस ने अपने कान्स डेब्यू की खास झलक सोशल मीडिया पर साझा किया है.
इंटरनेशनल स्टेज पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जैकलीन ने बीएमडब्ल्यू के साथ फेस्टिवल की शोभा बढ़ाई. बीते सोमवार(20 मई) को पहली बार रेड कार्पेट पर कदम रखने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत गाउन को चुना, जो उनकी सुडौल काया को सुंदरता के साथ निखार रहा था.
कान्स में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली जैकलीन ने 20 मई आधी रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'कान्स में 'द सब्सटेंस' के प्रीमियर के लिए इस बेहतरीन रेड कार्पेट अनुभव के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया को धन्यवाद.'
मिकेल डी कॉउचर की शिमरी रोज गोल्ड की ड्रेस में जैकलीन ने सहजता से कैमरा का ध्यान आकर्षित किया, अपने आउटफिट को हसनजादे के जूलरी से पूरा किया था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और अपने कानों को स्टेटमेंट इयररिंग्स से सजाया. ग्लैमरस टच देने के लिए उन्होंने नेकपीस को छोड़ दिया था.
पोस्ट साझा करते ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. सोनू सूद ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल और हैंड्स ऑफ इमोजी छोड़ा है. एक फैन ने उन्हें 'क्वीन स्लेअर' कहा है. जबकि अन्य ने फायर वाले इमोजी से कमेंट सेक्शन को भर दिया है.
इस साल कान्स में जैकलीन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और शोभिता धूलिपाला ने डेब्यू किया है. उनके साथ-साथ कान्स की अनुभवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, दीप्ति साधवानी और उर्वशी रौतेला भी शामिल हुई थीं.