मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की प्री-वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी को खुशी के साथ शुरू हो गया है. कपल की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स गोवा पहुंच गए हैं. कपल 21 फरवरी को गोवा में शादी करेंगे. इस बीच खबर आई है कि होने वाले दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया के लिए एक स्पेशल सरप्राइज तैयार किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी भगनानी रकुल प्रीत सिंह के लिए परफॉर्म करेंगे. उन्होंने एक ऐसे गाने पर परफॉर्म करने का प्लान किया है, जो उनके प्यार को दर्शाएगा. जैकी रकुल प्रीत के लिए 'बिन तेरे' नाम के एक दिल छू लेने वाले गाने पर परफॉर्म करेंगे. इस गाने को मयूर पुरी ने लिखा है. जबकि तनिष्क बागची ने इसे कंपोज किया है. इस गाने को उन्होंने जहरा एस खान और रोमी के साथ भी गाया है. रिपोर्ट की मानें तो शादी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी परफॉर्म करेंगे.
सूत्र ने बताया है, 'जैकी ने रकुल के लिए लव सॉन्ग में अपना पूरा प्यार डाल दिया है. यह सेलिब्रेशन खास होगा. जैकी अपने लेडी लव को कुछ गिफ्ट भी देना चाहते थे. यह गाना जैकी और रकुल के मिलन और एक साथ उनकी खूबसूरत यात्रा की शुरुआत का एक म्यूजिकल सेलिब्रेशन का वादा करता है.'
2021 में कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. सालों से डेट करने के बाद लवबर्ड फाइनली 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रकुल और जैकी ने अपनी शादी को इको-फ्रेंडली रखा है. शादी में फायरवर्क पर बैन लगाया है. उनकी शादी में परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ खास लोग शामिल होंगे.