ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन ने विजयनगर की दिव्यांग क्लर्क वर्षा पर लुटाया लाड, जनक में पोज दे की खातिरदारी - Varsha Dinner With Amitabh Bachchan - VARSHA DINNER WITH AMITABH BACHCHAN

सदी के महानायक के बंगले पहुंचकर उनके साथ डिनर करना किसी सपने जैसा ही है. जबलपुर की वर्षा सरावगी से अमिताभ ने किया वादा ऐसा निभाया कि वो उन्हें ताउम्र याद रहेगा.

VARSHA DINNER WITH AMITABH BACHCHAN
वर्षा ने परिवार के साथ महानायक के साथ किया डिनर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 6:41 PM IST

जबलपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यदि किसी से वादा करते हैं तो उसे निभाते भी हैं. जबलपुर की वर्षा सरावगी के लिए तो ये किसी सपने जैसा ही था कि उनके साथ किया वादा पूरा होगा भी या नहीं. परिवार के साथ मुंबई पहुंची वर्षा से केबीसी के दौरान अमिताभ ने डिनर का वादा किया था और उन्होंने अपने बंगले बुलाकर ना केवल उनकी खातिरदारी की बल्कि साथ बैठकर डिनर भी किया.

Varsha Participate on KBC
अमिताभ बच्चन के साथ वर्षा सरावगी (ETV Bharat)

स्टेट बैंक में क्लर्क हैं वर्षा सरावगी

जबलपुर के विजयनगर की स्टेट बैंक ब्रांच में वर्षा सरावगी क्लर्क हैं. वर्षा सरावगी दिव्यांग हैं और उन्होंने केबीसी में हिस्सा लिया था और इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने उनके साथ डिनर करने का वादा किया था. वर्षा अपने पति और बच्चे के साथ मुंबई पहुंची थीं. वे फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की मेहमान थीं और अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने साथ डिनर करने के लिए बुलाया था.

Varsha Saraogi dinner with family
जबलपुर की वर्षा ने परिवार के साथ अमिताभ के साथ किया डिनर (ETV Bharat)

महानायक ने निभाया वादा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने वर्षा से किया वादा निभाकर उनका सपना पूरा कर दिया. वर्षा अपने परिवार के साथ अमिताभ बच्चन से मिलने उनके बंगले पहुंचीं. मुंबई में जनक नाम के बंगले में डिनर का आयोजन हुआ और वर्षा ने अमिताभ बच्चन को भेड़ाघाट की एक सीनरी भी भेंट की.

VARSHA DINNER WITH AMITABH BACHCHAN Mumbai
महानायक ने वर्षा से किया डिनर का वादा निभाया (ETV Bharat)

वर्षा का सपना हुआ पूरा

वर्षा सरावगी का कहना है कि "उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे सदी के महानायक के साथ बैठकर भोजन कर पाएंगी. अमिताभ बच्चन जबलपुर को इसलिए याद करते हैं क्योंकि उनकी पत्नी जया भादुरी का जन्म जबलपुर में हुआ था. अमिताभ बच्चन ने उनकी खूब खातिरदारी की. भोजन मे कई स्टार्टर थे और कई डिसेस थीं जो उन्हें सर्व किए गए. अमिताभ ने खुद उनके साथ भोजन किया."

ये भी पढ़ें:

बिना पढ़े-लिखे डॉक्टर के बिग बी से लेकर जयसूर्या दीवाने, 112 देश में इलाज करने वाले डॉ. प्रकाश टाटा दे रहे आठवीं की परीक्षा

बिग बी का संडे दर्शन रहा खास, अमिताभ की एक झलक पाने के लिए जलसा के बाहर उमड़ी भीड़

महानायक की दरियादिली

सामान्य तौर पर फिल्म अभिनेताओं से मिलने तक के मौके नहीं मिल पाते और मिलने तक की बात तो ठीक है अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार के साथ बैठकर डिनर करना किसी फेन के लिए इससे बड़ी इज्जत नहीं हो सकती. वर्षा सरावगी को अमिताभ ने जिस तरह से अपने साथ बैठकर भोजन करवाया यह एक महानायक की दरियादिली ही है.

जबलपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यदि किसी से वादा करते हैं तो उसे निभाते भी हैं. जबलपुर की वर्षा सरावगी के लिए तो ये किसी सपने जैसा ही था कि उनके साथ किया वादा पूरा होगा भी या नहीं. परिवार के साथ मुंबई पहुंची वर्षा से केबीसी के दौरान अमिताभ ने डिनर का वादा किया था और उन्होंने अपने बंगले बुलाकर ना केवल उनकी खातिरदारी की बल्कि साथ बैठकर डिनर भी किया.

Varsha Participate on KBC
अमिताभ बच्चन के साथ वर्षा सरावगी (ETV Bharat)

स्टेट बैंक में क्लर्क हैं वर्षा सरावगी

जबलपुर के विजयनगर की स्टेट बैंक ब्रांच में वर्षा सरावगी क्लर्क हैं. वर्षा सरावगी दिव्यांग हैं और उन्होंने केबीसी में हिस्सा लिया था और इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने उनके साथ डिनर करने का वादा किया था. वर्षा अपने पति और बच्चे के साथ मुंबई पहुंची थीं. वे फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की मेहमान थीं और अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने साथ डिनर करने के लिए बुलाया था.

Varsha Saraogi dinner with family
जबलपुर की वर्षा ने परिवार के साथ अमिताभ के साथ किया डिनर (ETV Bharat)

महानायक ने निभाया वादा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने वर्षा से किया वादा निभाकर उनका सपना पूरा कर दिया. वर्षा अपने परिवार के साथ अमिताभ बच्चन से मिलने उनके बंगले पहुंचीं. मुंबई में जनक नाम के बंगले में डिनर का आयोजन हुआ और वर्षा ने अमिताभ बच्चन को भेड़ाघाट की एक सीनरी भी भेंट की.

VARSHA DINNER WITH AMITABH BACHCHAN Mumbai
महानायक ने वर्षा से किया डिनर का वादा निभाया (ETV Bharat)

वर्षा का सपना हुआ पूरा

वर्षा सरावगी का कहना है कि "उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे सदी के महानायक के साथ बैठकर भोजन कर पाएंगी. अमिताभ बच्चन जबलपुर को इसलिए याद करते हैं क्योंकि उनकी पत्नी जया भादुरी का जन्म जबलपुर में हुआ था. अमिताभ बच्चन ने उनकी खूब खातिरदारी की. भोजन मे कई स्टार्टर थे और कई डिसेस थीं जो उन्हें सर्व किए गए. अमिताभ ने खुद उनके साथ भोजन किया."

ये भी पढ़ें:

बिना पढ़े-लिखे डॉक्टर के बिग बी से लेकर जयसूर्या दीवाने, 112 देश में इलाज करने वाले डॉ. प्रकाश टाटा दे रहे आठवीं की परीक्षा

बिग बी का संडे दर्शन रहा खास, अमिताभ की एक झलक पाने के लिए जलसा के बाहर उमड़ी भीड़

महानायक की दरियादिली

सामान्य तौर पर फिल्म अभिनेताओं से मिलने तक के मौके नहीं मिल पाते और मिलने तक की बात तो ठीक है अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार के साथ बैठकर डिनर करना किसी फेन के लिए इससे बड़ी इज्जत नहीं हो सकती. वर्षा सरावगी को अमिताभ ने जिस तरह से अपने साथ बैठकर भोजन करवाया यह एक महानायक की दरियादिली ही है.

Last Updated : Jun 22, 2024, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.