मुंबई: 2003 में रिलीज हुई इश्क विश्क का सीक्वल इश्क विश्क रीबाउंड इस साल 21 जून को रिलीज होने जा रहा है. इस रोमांटिक-कॉमेडी में रोहित सराफ, जिब्रान खान, नायला ग्रेवाल और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन लीड रोल में हैं. इसकी रिलीज से पहले मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें रोहित, जिब्रान, नायला और पश्मीना की तालमेल गजब लग रही है. ट्रेलर हमें जेन जेड ट्विस्ट के साथ मॉडर्न लव की दुनिया में ले जाता है.
रोहित-पश्मीना की जोड़ी रही कमाल की
फिल्म में लीड कैरेक्टर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं जो रोमांस, सच्ची दोस्ती और धोखे से गुजरते हैं. रोहित सराफ की लीड हीरो के रूप में यह पहली फिल्म है वहीं पश्मीना रोशन इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने जा रही हैं. वहीं कभी खुशी कभी गम फिल्म में शाहरुख के बेटे का रोल प्ले करने वाले जिब्रान खान दर्शकों के लिए सरप्राइज के तौर पर आ रहे हैं वहीं नायला ग्रेवाल भी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही है.
दो दशक बाद आया सीक्वल
'इश्क विश्क रिबाउंड' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जो सिनेमा लवर्स के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. जबकि शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर मूल इश्क विश्क अप्रैल 2003 में रिलीज हुई थी. 'रिबाउंड' लगभग दो दशकों के बाद रिलीज हो रही है. हाल ही में एक्टर रोहित सराफ ने इश्क विश्क रिबाउंड के बारे में बात की और शेयर किया कि वह फिल्म को लेकर घबराए हुए नहीं हैं. बस वह एक्साइटेड हैं देखने के लिए कि दर्शक फिल्म पर कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सच में बहुत एक्साइटेड हैं, किसी प्रोजेक्ट के रिलीज होने से ठीक पहले घबराहट होती है, लेकिन उससे पहले बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट भी होता है. मुझे ऐसा लगता है कि इसे दर्शक पसंद करेंगे.
इश्क विश्क रिबाउंड को टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी ने बनाया है और इसे निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने डायरेक्ट किया है. रोहित सराफ, जिब्रान खान, पश्मीना रोशन, नायला ग्रेवाल फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.