ETV Bharat / entertainment

WATCH : भरी महफिल में करण जौहर पर भड़के रणबीर कपूर, बोले- सुनाई दे रहा है..बहरा नहीं हू मैं - रणबीर कपूर फिल्मफेयर अवार्ड

Ranbir Kapoor and Karan Johar Viral Video : रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर कपूर को पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर पर बरसते देखा जा रहा है.

करण जौहर पर भड़के रणबीर कपूर
करण जौहर पर भड़के रणबीर कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 2:49 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' से दुनियाभर में छा गये हैं. रणबीर फिल्म एनिमल उनके 15 साल से लंबे फिल्म करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. एनिमल में रणबीर का लुक, एक्टिंग और उनके डायलॉग्स आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटे हुए हैं. हाल ही में रणबीर को गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स सेरेमनी में शामिल हुए थे और यहां जमकर अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया था. इस इवेंट को फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया था. इस अवार्ड्स शो से अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर, करण जौहर पर चिल्लाते दिख रहे हैं.

करण ने किया रणबीर को परेशान ?

इस वीडियो में आप करण जौहर को यह कहते देख सकते हैं, 'रणबीर ही कर सकता है, रणबीर ही करेगा, रणबीर को ही करना चाहिए, रणबीर को हमारी मदद करनी चाहिए'. आखिर में गुस्से में भरे बैठे रणबीर ने करण की बात काटते हुए कहा 'सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं...". बता दें, यह रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का ही डायलॉग है.

क्या सच में गुस्सा हुए रणबीर?

जरा रुकिए, दरअसल अवार्ड्स शो में हुआ यह पूरा सीन स्क्रिप्टेड था और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यह सब किया गया था. बता दें, फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. वहीं, फिल्म एनिमल ने रणबीर कपूर बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई.

रणबीर की अपकमिंग फिल्में

बता दें, एनिमल के बाद रणबीर कपूर अब नितेश तिवारी की रामायण और संजय लीला भंसाली की लव एंड वार से चर्चा में हैं. रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार करेंगे और वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म में वह ग्रे शेड रोल करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ उनकी स्टार वाइफ आलिया भट्ट और फिल्म संजू के को-स्टार विक्की कौशल भी होंगे.

ये भी पढ़ें : WATCH: भीड़ से बचाने के लिए रणबीर कपूर ने पकड़ा जितेंद्र का हाथ, फैंस बोलें- संस्कार


हैदराबाद : रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' से दुनियाभर में छा गये हैं. रणबीर फिल्म एनिमल उनके 15 साल से लंबे फिल्म करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. एनिमल में रणबीर का लुक, एक्टिंग और उनके डायलॉग्स आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटे हुए हैं. हाल ही में रणबीर को गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स सेरेमनी में शामिल हुए थे और यहां जमकर अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया था. इस इवेंट को फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया था. इस अवार्ड्स शो से अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर, करण जौहर पर चिल्लाते दिख रहे हैं.

करण ने किया रणबीर को परेशान ?

इस वीडियो में आप करण जौहर को यह कहते देख सकते हैं, 'रणबीर ही कर सकता है, रणबीर ही करेगा, रणबीर को ही करना चाहिए, रणबीर को हमारी मदद करनी चाहिए'. आखिर में गुस्से में भरे बैठे रणबीर ने करण की बात काटते हुए कहा 'सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं...". बता दें, यह रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का ही डायलॉग है.

क्या सच में गुस्सा हुए रणबीर?

जरा रुकिए, दरअसल अवार्ड्स शो में हुआ यह पूरा सीन स्क्रिप्टेड था और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यह सब किया गया था. बता दें, फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. वहीं, फिल्म एनिमल ने रणबीर कपूर बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई.

रणबीर की अपकमिंग फिल्में

बता दें, एनिमल के बाद रणबीर कपूर अब नितेश तिवारी की रामायण और संजय लीला भंसाली की लव एंड वार से चर्चा में हैं. रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार करेंगे और वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म में वह ग्रे शेड रोल करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ उनकी स्टार वाइफ आलिया भट्ट और फिल्म संजू के को-स्टार विक्की कौशल भी होंगे.

ये भी पढ़ें : WATCH: भीड़ से बचाने के लिए रणबीर कपूर ने पकड़ा जितेंद्र का हाथ, फैंस बोलें- संस्कार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.