मुंबई: आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली इरा खान शादी के बाद से अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. इरा खान ने अपने डैड आमिर खान के साथ मेहंदी सेरेमनी से लवली अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पिता-बेटी के बीच खूबसूरत और क्यूट बॉन्ड देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर्ड तस्वीरों में आमिर अपनी लाडली पर प्यार की बरसात करते नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर इरा खान ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा 'भगवान का शुक्र है मुझे अभी तक कछुए नहीं मिले! हम बहुत प्यारे हैं. शेयर्ड तीन तस्वीरों की सीरीज में से पहली में आमिर अपनी बेटी के टैटू के साथ चांद, सूरज और तारे की मैचिंग वाली मेहंदी की डिजाइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में पिता-बेटी दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और तीसरी में आमिर अपनी लाडली के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं.
इस बीच बता दें कि 29 जनवरी को इरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति नुपूर शिखरे के साथ प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें कपल टर्टल टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे न्यूली वेड कपल ने टर्टल टैटू बनवाया. इरा खान ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज के बाद 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शिखरे के साथ शाही अंदाज में शादी कर ली. कपल ने 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन रखा था, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनौत के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.