मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो चुका है और 22 मार्च को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा चुका है. जिसमें जीत चैन्नई सुपरकिंग्स की हुई. अब आज यानि 23 जुलाई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. जहां बॉलीवुड के 'किंग खान' अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के लिए पहुुंच गए हैं. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है.
स्टेडियम में अपनी टीम को चीयर करते दिखे किंग खान
शाहरुख खान, जिन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में स्पॉट किया गया. जहां से उनके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. केकेआर के फैंस के लिए ये कोई डबल ट्रीट से कम नहीं कि शाहरुख खान भी नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए मैदान में मौजूद हैं. आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होगा. आपको बता दें बता दें, केकेआर आईपीएल 17 में अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए उतरेगी. केके आर अभी तक दो बार आईपीएल जीती है.
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को हुई जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों ने परफॉर्मेंस दी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म छोटे मियां बड़े मियां का प्रमोशन भी किया. वहीं शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी तीन हिट फिल्में दी हैं. शाहरुख खान की पिछली रिलीज फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया. राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कमाल कर रही है.