ETV Bharat / entertainment

छप गया 2025-26 में आने वाली फिल्मों का कैलेंडर, नोट कर लें डेट, जनवरी से दिसंबर तक 2 साल में रिलीज होंगी ये फिल्में - INDIAN MOVIES RELEASE DATE IN 2025

बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक आने वाले दो सालों (2025-26) में जो फिल्में रिलीज होंगी, उनका कैलेंडर छप चुका है. यहां देखें लिस्ट

Indian Movies Release Date in 2025-26
(2025-26 में रिलीज होने वाली फिल्में (Movie Poster/ ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 30, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 3:05 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक साल 2024 में कई फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अब साल 2024 का अंत होने जा रहा है. साल 2024 के अंत होने से पहले पुष्पा 2 से बेबी जॉन तक कई फिल्में दिसंबर में दस्तक देने जा रही हैं. इधर, साल 2024 खत्म नहीं हुआ कि साल 2025 से 2026 तक रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. साल 2024 के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर साल 2025-26 में बड़ा धमाका होने जा रहा है. इसमें सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से लेकर आरआरआर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं साल 2025 से 26 तक बॉक्स ऑफिस पर कब, कौनसी और कितनी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

  • साल 2025 में रिलीज होने वाली फिल्में

जनवरी 2025

गेम चेंजर

आरआरआर स्टार राम चरण, कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' जनवरी 2025 में रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी.

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार, निमृत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड फिल्म है, जो जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में आ रही हैं.

देवा

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म देवा की रिलीज डेट आगे खिसकी और हाल ही में फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान हुआ है. देवा 31 जनवरी को रिलीज होगी.

आजाद

वहीं, अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थठानी स्टारर फिल्म आजाद भी जनवरी 2025 में रिलीज होगी.

फरवरी 2025

छावा- (वेलेंटाइन डे)

वहीं, विक्की कौशल और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा पहले 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश पुष्पा 2 से था. अब फिल्म फरवरी में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.

रेड 2 21 फरवरी

वहीं, अजय देवगन स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 21 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.

मार्च 2025

सी शंकरन नायर (होली)

साल 2025 को होली पर अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर.माधवन की फिल्म सी शंकरन नायर रिलीज होगी.

सिकंदर

साल 2025 की पहली ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए फिल्म सिकंदर का तोहफा ला रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसी दो खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आएंगी.

अप्रैल 2025

द राजा साहब (साउथ) (महावीर जयंती)

वहीं, साउथ सिनेमा के स्टार प्रभास की साल 2025 की पहली फिल्म द राजा साहब महावीर जयंती के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म से मालविका मोहनन टॉलीवुड डेब्यू करेंगी और फिल्म में निधी अग्रवाल भी होंगी.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ( गुड फ्राइडे)

वहीं, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी गुड फ्राइडे के मौके पर 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

मई 2025

दे दे प्यार 2 (मे डे, महाराष्ट्र डे)

वहीं, 2 मई को अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दे दे प्यार 2 रिलीज होगी.

जून 2025

हाउसफुल 5 (ईद उल अदहा)

साल 2025 की पहली फुल कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होगी. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.

ठग लाइफ

साउथ सिनेमा से सुपरस्टार कमल हासन 5 जून को साल 2025 की अपनी पहली फिल्म ठग लाइफ को रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म में कमल हासन के अलावा, सिलमबरसन, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जियॉर्ज और अली फजल अहम रोल में होंगे.

अगस्त 2025

वॉर 2 (स्वतंत्रता दिवस)

वहीं, साल 2025 की धमाकेदार एक्शन फिल्म वार 2 भी रिलीज होगी. वार 2 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम रोल में होंगे.

द दिल्ली फाइल्स

इसके बाद अगस्त में द दिल्ली फाइल्स रिली होगी, जिसे द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बना रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में होंगे.

सितंबर 2025

बागी 4 (ईद ए मिलाद)

वहीं, साल 2025 की दूसरी ईद के मौके पर टाइगर श्रॉफ अपनी मास एक्शन फाइट फिल्म बागी 4 से पर्दे पर आएंगे. बागी 4 सितंबर की 5 तारीख को रिलीज होगी.

अक्टूबर

कांतारा चैप्टर 1 (गांधी जंयती)

वहीं, गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा के प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 रिलीज होगी. ऋषभ शेट्टी इस बार अपने फैंस के लिए क्या रहस्यमयी कहानी लाएंगे इसका इंतजार है.

है जवानी तो इश्क होना है

वहीं, पिता डेविड धवन के साथ फिल्म जुड़वा 2, मैं तेरा हीरो और कुली नंबर 1 के बाद वरुण फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में नजर आएंगे, यह फिल्म भी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

थामा (दिवाली)

वहीं, साल 2025 की दिवाली के लिए अभी बड़ी फिल्मों का एलान नहीं हुआ है. मगर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म थामा रिलीज होने जा रही है. स्त्री 2 के मेकर्स की फिल्म थामा एक हॉरर फिल्म होगी.

दिसंबर 2025

अल्फा (क्रिसमस)

वहीं, साल 2025 का अंत आलिया भट्ट और शरवरी वाग स्टारर पहली वुमन स्पाई एक्शन फिल्म अल्फा से होगी. यशराज के स्पाई यूनिवर्स में बन रही फिल्म अल्फा क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

  • साल 2026 में बड़े मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में

बॉर्डर 2- गणतंत्र दिवस (सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अयान शेट्टी)

लव एंड वार- ईद (रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट)

दिवाली- रामायण पार्ट 1 (रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश )

महावतार- क्रिसमस ( विक्की कौशल)

ये भी पढे़ं :

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Day 29: 'बाजीराव सिंघम' का नहीं चला 'रूह बाबा' पर कोई दाव, 29वें दिन भी पीछे रहे अजय देवगन

इन 5 धमाकेदार फिल्मों से होगा साल 2024 का अंत, दिसंबर में रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्में

हैदराबाद : बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक साल 2024 में कई फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अब साल 2024 का अंत होने जा रहा है. साल 2024 के अंत होने से पहले पुष्पा 2 से बेबी जॉन तक कई फिल्में दिसंबर में दस्तक देने जा रही हैं. इधर, साल 2024 खत्म नहीं हुआ कि साल 2025 से 2026 तक रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. साल 2024 के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर साल 2025-26 में बड़ा धमाका होने जा रहा है. इसमें सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से लेकर आरआरआर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं साल 2025 से 26 तक बॉक्स ऑफिस पर कब, कौनसी और कितनी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

  • साल 2025 में रिलीज होने वाली फिल्में

जनवरी 2025

गेम चेंजर

आरआरआर स्टार राम चरण, कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' जनवरी 2025 में रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी.

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार, निमृत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड फिल्म है, जो जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में आ रही हैं.

देवा

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म देवा की रिलीज डेट आगे खिसकी और हाल ही में फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान हुआ है. देवा 31 जनवरी को रिलीज होगी.

आजाद

वहीं, अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थठानी स्टारर फिल्म आजाद भी जनवरी 2025 में रिलीज होगी.

फरवरी 2025

छावा- (वेलेंटाइन डे)

वहीं, विक्की कौशल और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा पहले 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश पुष्पा 2 से था. अब फिल्म फरवरी में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.

रेड 2 21 फरवरी

वहीं, अजय देवगन स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 21 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.

मार्च 2025

सी शंकरन नायर (होली)

साल 2025 को होली पर अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर.माधवन की फिल्म सी शंकरन नायर रिलीज होगी.

सिकंदर

साल 2025 की पहली ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए फिल्म सिकंदर का तोहफा ला रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसी दो खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आएंगी.

अप्रैल 2025

द राजा साहब (साउथ) (महावीर जयंती)

वहीं, साउथ सिनेमा के स्टार प्रभास की साल 2025 की पहली फिल्म द राजा साहब महावीर जयंती के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म से मालविका मोहनन टॉलीवुड डेब्यू करेंगी और फिल्म में निधी अग्रवाल भी होंगी.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ( गुड फ्राइडे)

वहीं, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी गुड फ्राइडे के मौके पर 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

मई 2025

दे दे प्यार 2 (मे डे, महाराष्ट्र डे)

वहीं, 2 मई को अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दे दे प्यार 2 रिलीज होगी.

जून 2025

हाउसफुल 5 (ईद उल अदहा)

साल 2025 की पहली फुल कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होगी. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.

ठग लाइफ

साउथ सिनेमा से सुपरस्टार कमल हासन 5 जून को साल 2025 की अपनी पहली फिल्म ठग लाइफ को रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म में कमल हासन के अलावा, सिलमबरसन, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जियॉर्ज और अली फजल अहम रोल में होंगे.

अगस्त 2025

वॉर 2 (स्वतंत्रता दिवस)

वहीं, साल 2025 की धमाकेदार एक्शन फिल्म वार 2 भी रिलीज होगी. वार 2 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम रोल में होंगे.

द दिल्ली फाइल्स

इसके बाद अगस्त में द दिल्ली फाइल्स रिली होगी, जिसे द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बना रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में होंगे.

सितंबर 2025

बागी 4 (ईद ए मिलाद)

वहीं, साल 2025 की दूसरी ईद के मौके पर टाइगर श्रॉफ अपनी मास एक्शन फाइट फिल्म बागी 4 से पर्दे पर आएंगे. बागी 4 सितंबर की 5 तारीख को रिलीज होगी.

अक्टूबर

कांतारा चैप्टर 1 (गांधी जंयती)

वहीं, गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा के प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 रिलीज होगी. ऋषभ शेट्टी इस बार अपने फैंस के लिए क्या रहस्यमयी कहानी लाएंगे इसका इंतजार है.

है जवानी तो इश्क होना है

वहीं, पिता डेविड धवन के साथ फिल्म जुड़वा 2, मैं तेरा हीरो और कुली नंबर 1 के बाद वरुण फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में नजर आएंगे, यह फिल्म भी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

थामा (दिवाली)

वहीं, साल 2025 की दिवाली के लिए अभी बड़ी फिल्मों का एलान नहीं हुआ है. मगर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म थामा रिलीज होने जा रही है. स्त्री 2 के मेकर्स की फिल्म थामा एक हॉरर फिल्म होगी.

दिसंबर 2025

अल्फा (क्रिसमस)

वहीं, साल 2025 का अंत आलिया भट्ट और शरवरी वाग स्टारर पहली वुमन स्पाई एक्शन फिल्म अल्फा से होगी. यशराज के स्पाई यूनिवर्स में बन रही फिल्म अल्फा क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

  • साल 2026 में बड़े मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में

बॉर्डर 2- गणतंत्र दिवस (सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अयान शेट्टी)

लव एंड वार- ईद (रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट)

दिवाली- रामायण पार्ट 1 (रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश )

महावतार- क्रिसमस ( विक्की कौशल)

ये भी पढे़ं :

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Day 29: 'बाजीराव सिंघम' का नहीं चला 'रूह बाबा' पर कोई दाव, 29वें दिन भी पीछे रहे अजय देवगन

इन 5 धमाकेदार फिल्मों से होगा साल 2024 का अंत, दिसंबर में रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्में

Last Updated : Nov 30, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.