ETV Bharat / entertainment

WATCH : ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने पर अनुष्का का रिएक्शन, विराट कोहली को चीयरअप करते कैमरे में हुईं कैद - IND VS AUS TEST

ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट में विराट कोहली और टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए अनुष्का शर्मा को स्पॉट करते हुए देखा गया. देखें वायरल वीडियो...

Anushka Sharma
अनुष्का-विराट (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 23, 2024, 12:58 PM IST

हैदराबाद: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर्थ स्टेडियम पहुंचीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों और वीडियो में अनुष्का शर्मा को अपने पति-क्रिकेटर विराट कोहली और टीम इंडिया को चीयरअप करती दिखीं.

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर आउट हो गई. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पांच विकेट चटकाकर टीम की अगुआई की. पर्थ में पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 46 रन की लीड हासिल की. बुमराह (5-30) ने सुबह की अपनी पहली गेंद पर एलेक्स कैरी (21) को आउट किया. गेंद बैक-ऑफ-लेंथ और सीमिंग के साथ कैरी के किनारे पर लगी और बॉल ऋषभ पंत के हाथों में जा पहुंची. इस लास्ट विकेट पर विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन देखने वाला रहा.

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लास्ट विकेट पर अनुष्का के रिएक्शन का वीडियो पोस्ट की है. वायरल तस्वीरों में अनुष्का शर्मा को व्हाइट ओवरसाइज टॉप पहने हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया का लास्ट विकेट जाते ही अनुष्का को चैन की सांस लेते हुए देखा जा सकता है. वह ताली बजाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाती है.

अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें को मिसेज कोहली को आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में देखा गया था. आनंद एल. राय की निर्देशित फिल्म में अनुष्का के साथ बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी थी. इस फिल्म के बाद से अनुष्का ने फिल्मों से दूरी बना ली. उन्होंने 2022 में झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस पूरी की. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है. चकदा एक्सप्रेस नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर्थ स्टेडियम पहुंचीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों और वीडियो में अनुष्का शर्मा को अपने पति-क्रिकेटर विराट कोहली और टीम इंडिया को चीयरअप करती दिखीं.

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर आउट हो गई. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पांच विकेट चटकाकर टीम की अगुआई की. पर्थ में पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 46 रन की लीड हासिल की. बुमराह (5-30) ने सुबह की अपनी पहली गेंद पर एलेक्स कैरी (21) को आउट किया. गेंद बैक-ऑफ-लेंथ और सीमिंग के साथ कैरी के किनारे पर लगी और बॉल ऋषभ पंत के हाथों में जा पहुंची. इस लास्ट विकेट पर विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन देखने वाला रहा.

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लास्ट विकेट पर अनुष्का के रिएक्शन का वीडियो पोस्ट की है. वायरल तस्वीरों में अनुष्का शर्मा को व्हाइट ओवरसाइज टॉप पहने हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया का लास्ट विकेट जाते ही अनुष्का को चैन की सांस लेते हुए देखा जा सकता है. वह ताली बजाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाती है.

अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें को मिसेज कोहली को आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में देखा गया था. आनंद एल. राय की निर्देशित फिल्म में अनुष्का के साथ बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी थी. इस फिल्म के बाद से अनुष्का ने फिल्मों से दूरी बना ली. उन्होंने 2022 में झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस पूरी की. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है. चकदा एक्सप्रेस नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.